Singham Again:आखिर क्यों अक्षय कुमार मिले इतने करोड़ रूपये” छोटे से रोल के लिए” ?

Singham Again Cast Salary

Singham Again Cast Salary:रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन एक नवम्बर से सिनेमा घरो में दस्तक देने को तैयार है। सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ बॉलीवुड के और भी बड़े एक्टर नज़र आने वाले है जैसे-

करीना कपूर खान
रणवीर सिंह
अक्षय कुमार
दीपिका पादुकोण
टाइगर श्रॉफ
अर्जुन कपूर
जैकी श्रॉफ

फिल्म के डॉयलॉग सत्यमेव जयते और मरजावां जैसी फिल्म बनाने वाले “मिलाप जावेरी” ने लिखे है। मिलाप ने पहले भी देसी बॉय, हाउस फुल ,मै तेरा हीरो जैसी बहुत सी फिल्मो को अपने डायलॉग दिये है। सिंघम अगेन रिलीज़ के लिये तैयार है और अब लोगो में ये जानने में उत्सुकता है, के फिल्म में किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है। आइये जानते है हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से के “सिंगम अगेन” के किस एक्टर को कितनी सैलरी चार्ज की गयी है।

कितना है फिल्म का बजट

सिंघम अगेन फिल्म का बजट विकिपीडिया के अनुसार 350 करोड़ का बताया जा रहा है। एक्शन सीक्वेंस तगड़ी स्टार कास्ट को देख कर ऐसा लग रहा है के फिल्म पर बहुत पैसा खर्चा किया गया है। आज के समय में फिल्म का बजट फिल्म बनाने से नहीं बढ़ता है,बल्कि बजट बढ़ता है फिल्म के स्टार कास्ट के द्वारा ली गयी मोटी फीस से, हो सकता है,

के इसका बजट “350 करोड़” से पार चला जाये क्युकी इसका प्रमोशन अभी शुरू नहीं हुआ है,और अब फिल्म के प्रमोशन में भी अधिक पैसा लगने लगा है।अगर फिल्म का बहुत ज़ादा प्रमोशन किया जाता है तो इसका बजट लगभग 400 करोड़ तक पहुंच सकता है।

कोईमुई की तरफ से एक लिस्ट जारी की गयी है , सिंघम अगेन के किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है।

सिंघम अगेन कास्ट (Singham Again Cast Salary)

१-अजय देवगन ने फिल्म “सिंघम अगेन” के लिए अपनी फीस के रूप में लगभग 35 करोड़ रुपये वसूले हैं।

२-सिंघम अगेन की लेडी सिंघम “दीपिका पादुकोण” ने 6 करोड़ रूपये की फ़ीस ली है। फिल्म में दीपिका का रोल करीना की अपेक्षा छोटा है।

३-करीना कपूर ने 10 करोड़ रूपये वसूले है।

४-टाइगर श्रॉफ का फिल्म में बहुत ज़ादा रोल नहीं है ये एक स्पोर्टिंग आर्टिस्ट की तरह ही नज़र आने वाले है इन्होने सिंघम अगेन के लिये 3 करोड़ चार्ज किये है। टाइगर श्रॉफ का वैसे भी टाइम खराब चल रहा है शायद इस फिल्म के बाद इनके करियर में थोड़ा उछाल आता दिखाई दे।

५-अक्षय कुमार ने फिल्म में बहुत छोटा सा एक्शंन सीक्वेंस किया है और इस छोटे से रोल के लिये इन्होने 20 करोड़ रूपये चार्ज किये है,जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट है। फिल्म के मेन लीड जो पूरी फिल्म में दिखाई देंगे ‘अजय देवगन’ जिन्होंने पूरी फिल्म के लिये सिर्फ 35 करोड़ रूपये चार्ज किये है वही अक्षय ने छोटे से रोल के लिये इतनी भारी भरकम रकम वसूले है ये थोड़ा ठीक नहीं लगता।

६-जैकी श्रॉफ ने सिंघम अगेन के लिये अपने बेटे से एक करोड़ कम यानि २ करोड़ की रकम वसूल की है।

७-अर्जुन कपूर ने 6 करोड़ रूपये की भारी रकम वसूली है भारी इस लिये क्युकी अर्जुन कपूर ने पिछले कयी सालो से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।

८-रणबीर सिंह ने सिंघम अगेन के लिये 10 करोड़ रूपये चार्ज किये है वो इस लिये क्युकी रणबीर के फिल्म में अधिक सीन होने वाले है ।

अब अगर इन सब का टोटल किया जाये तो ये बनता है 100 करोड़। इसके अलावा, हीरो के प्रोडक्शन कास्ट, जिसमें उनका खाना-पीना, वैनिटी वैन, सुरक्षा, और महंगे होटल में रहने के खर्च इन सब को मिलाकर 150 करोड़ लग गए होंगे।

सिंघम अगेन हाइप मीटर

सिंघम अगेन की शोशल मीडया पर सर्चेस अधिक देखने को मिल रही है फिर चाहे वो ‘इंस्टाग्राम’ हो या ‘एक्स’ हर जगह लोग इसके बारे में कुछ न कुछ ढूंढ रहे है सिंघम अगेन के ट्रेलर को जियो स्टूडियो पर 37 मिलियन व्यू,देवगन फिल्म पर 6 लाख व्यू ,रिलायंस इंटरटेनमेंट पर 23 मिलियन व्यू,अभी तक मिल चुके है और ये यूट्यूब पर अभी नंबर एक की ट्रेंडिग में चल रहा है।

बुक मई शो पर एक लाख नब्बे हज़ार इंट्रेस्ट, आईएमडीबी पर 55 % की हाइप बनी हुई है गूगल पर लगभग रोज़ाना की दो लाख की सर्च है।

अभी फिल्म का प्रमोशन होना बाक़ी है इन सब पैरा मीटर को देखते हुए फिल्म के सुपर हिट होने की जादा सम्भावनाये है।

क्या “भूल भुलैया’ दे पाये गा सिंघम अगेन को मात

भूल भुलैया का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, ट्रेलर से दर्शको को जितनी उम्मीद थी उस उम्मीद पर ये बिलकुल भी खरा नहीं उतरा ,अब सिंघम अगेन के फैन को लगने लगा है के सिंघम अगेन को भूल भुलैया पछाड़ नहीं सकती कही न कही सिंघम अगेन का ट्रेलर भूल भुलैया के ट्रेलर से जादा आकर्षित करता है।

पर जो लोग हॉरर कॉमेडी देखना पसंद करते है उनको भूल भुलैया का ट्रेलर बहुत पसंद आया है, और अगर नज़र डाले आज के समय पर तो ये एक अच्छा समय है हॉरर कॉमेडी फिल्मो के लिये अभी हाल ही स्त्री २ और मुँज्या की सफलता इसका एक बढ़िया उदाहरण है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment