Singham Again 4th day box office collection:सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नज़र आ रही है।रोहित शेट्टी ने इसे कॉर्प यूनिवर्स का नाम दिया है। हालाकि फिल्म को समीक्षकों की ओर से काफी क्रिटिसिज़म फेस करना पड़ रहा है,और बात करें इसकी आई एम डी बी रेटिंग की तो वह भी काफी कम है।
हालाकि अजय देवगन का जलवा इस क़दर है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है।इसकी अब तक की कमाई की बात करें तो सिंघम अगेन ने अब तक तकरीबन 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
सिंघम अगेन वार्डवाइड कलेक्शन-
सिंघम यूनिवर्स की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी नजर आए है जिनके साथ अक्षय कुमार,रणबीर सिंह जैसे बड़े सुपरस्टार भी दिखे। फिल्म के अब तक के वार्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिलहाल 186 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
हालाकि सिंघम अगेन का बजट काफी ज्यादा है जोकि 376 करोड़ रुपए है।सिंघम 3 को कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ पर्दे पर उतारा गया है साथ ही साथ दीवाली का मौका होने के कारण दोनों फिल्मों ने दोगुनी रफ्तार से कमाई की है। हालाकि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों द्वारा मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं।
लगातार गिरती कमाई-
सिंघम 3 फिल्म के चौथे दिन का ग्राफ कुछ ज्यादा अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है जोकि लगातार गिरता हुआ नज़र आ रहा है जिसका एक कारण वीकेंड का खत्म होना भी हो सकता है।
सिंघम 3 ने अपने चौथे दिन लगभग मात्र 17 करोड़ की कमाई की है। जिसे देखने पर इनके मेकर्स काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।क्योंकि इसका बजट काफी ज्यादा है। जिसे रिकवर करने के लिए फिल्म को ताबड़तोड़ कमाई करनी होगी। जिसका दोष फिल्म के खराब रिव्यु को भी दिया जा रहा है जिससे दर्शकों में नेगेटिव पब्लिसिटी का माहौल बना हुआ है।
सिंघम अगेन डोमेस्टिक बोस ऑफिस कलेक्शन-
पहले दिन- 43 करोड़।
दूसरे दिन- 42 करोड़।
तीसरे दिन- 35 करोड़।
चौथे दिन- 17 करोड़।
सिंघम अगेन के 4 दिन का टोटल कलेक्शन 137 करोड़।
READ MORE
पंजाबी फिल्मों का पहला यूनिवर्स जल्द ही “कुर्सी की पेटी बांध लो”