Sikandar Movie Trailer: सलमान खान की धमाकेदार वापसी”

Sikandar Movie Trailer 2025

ईद के मौके पर सलमान खान की कोई नई फिल्म ना रिलीज हो ऐसा हो नहीं सकता। हालांकि पिछले साल 2024 में किन्हीं निजी कारणों से ईद के मौके पर सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। पर अगर उनके पिछले फिल्मी रिकॉर्ड की बात करें, तो वांटेड फिल्म के रिलीज होने के बाद से सलमान ने ज्यादातर ईद पर अपने फैंस को कुछ न कुछ नया दिया है।

अपनी इसी परंपरा को कायम रखते हुए सलमान नई फिल्म “सिकंदर” को इस ईद पर लेकर आने वाले हैं। जिसका टीजर पिछले महीने रिलीज किया गया था। और आज 27 फरवरी 2025 के दिन दोपहर 1:30 बजे फाइनली “सिकंदर मूवी ट्रेलर” को रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है सिकंदर ट्रेलर रिव्यू में खास, करते हैं इसका रिव्यू।

ट्रेलर के मुख्य आकर्षण:

ट्रेलर में फिर एक बार सलमान खान अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से सिकंदर के टीजर में उनका डायलॉग “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है” पहले ही दर्शकों के बीच काफी फेमस हो चुका है। और अब सलमान खान सिकंदर ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचाने आ गया।

साल 2021 में पुष्पा द राइज मूवी से हिंदी दर्शकों की नजर में आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। जिस कारण साउथ दर्शकों का सपोर्ट भी “सिकंदर” को मिलेगा, जो कि फिल्म के लिए बोनस प्वाइंट है। ट्रेलर में एक्शन और म्यूजिक का तड़का भी देखने को मिलता है।

फिल्म की पटकथा और रिलीज डेट:

“सिकंदर मूवी ट्रेलर 2025” की रिलीज डेट 29 मार्च 2025 है, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं और ट्रेलर से लगता है कि यह एक दमदार कहानी होगी। फिल्म में सलमान का किरदार एक योद्धा जैसा दिख रहा है “कायदे में रहो लेकिन फायदे में रहो” जैसा डायलॉग सिकंदर के ट्रेलर को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाता है।

एआर मुरुगादॉस: डायरेक्शन के जादूगर:

गजनी जैसे सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस में वह काबिलियत है जिसमें वह हॉलीवुड के टक्कर वाली एक्शन फिल्म बनाने का दम रखते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान की फिल्म सिकंदर के साथ वह अपने डायरेक्शन का जादू दर्शकों पर किस तरह से चला पाते हैं। सिकंदर ट्रेलर रिव्यू में उनका टच साफ दिखता है।

फैंस का रिएक्शन:

सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस काफी लंबे समय से सिकंदर के ऑफिशल ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। और फाइनली ट्रेलर रिलीज के बाद सलमान के फैंस का कहना है कि सिकंदर फिल्म से सलमान का फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कमबैक होगा। एक फैन ने लिखा, “यह ट्रेलर तो बस झलक है, फिल्म तो तहलका मचाएगी।”

निष्कर्ष:

सिकंदर का ट्रेलर सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस की झलक दिखाता है। अगर आप तैयार हैं सिकंदर के इस एक्शन पैक सफर का हिस्सा बनने के लिए, तो नीचे कमेंट में बताएं कि आपको यह ट्रेलर कैसा लगा। तैयार हो जाएं इस ईद पर बॉलीवुड के सिकंदर से रूबरू होने के लिए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Undercover Highschool: 20 साल पुरानी,शाहरुख खान की फिल्म की याद हो जाएगी ताज़ा, वन टाइम मस्ट वॉच शो

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment