Undercover Highschool Review: 20 साल पुरानी,शाहरुख खान की फिल्म की याद हो जाएगी ताज़ा, वन टाइम मस्ट वॉच शो
21 फरवरी 2025 को इंडियन ऑडियंस के लिए Viki के प्लेटफार्म पर कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए स्पाई फिक्शन ड्रामा रिलीज किया गया है जिसमें आपको सेओ कांग-जून, जिन की-जू, किम मिन-जू और किम शिन-रोक आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
शो में ऐसे कई फैक्टर है जो आपको इस सीरीज को देखने के लिए मजबूर करते हैं जैसे मिस्ट्री कॉमेडी और एक्शन, एक ही शो में आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे। उसके साथी फिल्म की रेटिंग भी एक वजह है जिसकी वजह से आपको यह शो देखना चाहिए।
रिलीज होते ही इस शो ने आईएमडीबी पर 9.2 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये शो एक बेस्ट शो की कैटेगरी में आता है।
अंडरकवर हाई स्कूल एपिसोड 3 रिलीज डेट:
एक्शन कॉमेडी सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जिसमें से अभी केवल दो एपिसोड रिलीज किए गए हैं। हर एपिसोड का रनिंग टाइम एक घंटे के आसपास का है।
एपिसोड 1 और 2, 21 फरवरी 2025 को रिलीज किए गए हैं बाकी बचे सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे जिसके अकॉर्डिंग एपिसोड 3 और 4, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे।
दो एपिसोड की कहानी इतनी ज्यादा इंगेजिंग है कि आप इन्हें देखने के बाद इसके आने वाले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से करेंगे। बात करें अगर लास्ट एपिसोड की तो 29 मार्च 2025 को शो का लास्ट एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा।
अंडरकवर हाई स्कूल ड्रामा स्टोरी:
इस शो के पहले एपिसोड की कहानी की शुरुआत शो के हीरो के साथ होती है जो एक सीक्रेट एजेंसी के लिए काम कर रहा होता है।
हीरो अपने एक मिशन पर जाता है जहां उस कंपनी का डायरेक्टर उसे काम पर रखने के लिए मना कर देता है, लेकिन जो कंपनी का बॉस है वो उसे निकालना नहीं चाहता है। लेकिन उसके बाद मे हीरो को एक नया मिशन मिल जाता है जिसके अंदर जापान के एक बहुत पुराने खजाने की खोज करने के लिए उसे भेजा जाता है।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब इस बात का पता लगता है कि जहां हीरो को खजाने की खोज करनी है वहां पर एक इंस्टिट्यूट बनकर तैयार है जिसके लिए उसे स्टूडेंट बनकर उस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना पड़ता है।
बस यही कहानी की मेन थीम है जिसकी वजह से इसका नाम अंडरकवर हाई स्कूल रखा गया है। खजाने को खोजने के लिए हीरो की लाइफ का एक इंटरेस्टिंग प्रोस्पेक्टिव आपको देखने को मिलेगा जो उसकी कॉलेज लाइफ के साथ साथ मिस्टीरियस मिशन को भी प्रेजेंट करता है।
20 साल पुरानी मूवी की याद दिलाती सीरीज:
इस कोरियन सीरीज को देखने के बाद आपको बॉलीवुड के बादशाह की 20 साल पहले रिलीज़ हुई एक्शन कॉमेडी फिल्म की याद आएगी। अंडरकवर हाई स्कूल सीरीज का प्लॉट आपको “मैं हूँ ना” फिल्म की पूरी वाइब्स देगा। जिस तरह का मज़ा आपको उस फिल्म को देख कर आया था जिसमें आपको कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस और थ्रीलर के साथ लुभावनी लव स्टोरी देखने को मिली थी ठीक उसी तरह का मजा आपको इस शो को देखकर आएगा।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
अभी तक शो के दो एपिसोड में जो भी कहानी दिखाई गई है उसमें कुछ भी ऐसा कंटेंट देखने को नहीं मिला है जो फैमिली फ्रेंडली ना हो और आप उसे फैमिली के साथ बैठकर ना देख सके। अभी तक तो यह शो फैमिली फ्रेंडली की कैटेगरी में ही आता है लेकिन आगे के एपिसोड में अगर कुछ ऐसा देखने को मिले तो उसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता।
निष्कर्ष: अगर आपको शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना पसंद आई थी तो डेफिनेटली यह शो भी आपको पसंद आने वाला है। शो के कैरेक्टर्स स्टोरी रिप्रेजेंटेशन म्यूजिक स्क्रीनप्ले सब कुछ एकदम परफेक्ट देखने को मिलेगा यही वजह है कि शो को आईएमडीबी पर हाईएस्ट रेटिंग मिली है।
अभी सिर्फ दो एपिसोड रिलीज हुए हैं आप चाहे तो इसके टोटल एपिसोड रिलीज होने के बाद एक साथ भी सबको इंजॉय कर सकते हैं नहीं तो हर हफ्ते दो एपिसोड देखने को मिल जाएंगे।
READ MORE कौन सा नया शो या फिर नेक्स्ट एपिसोड होगा इस हफ्ते रिलीज़,यहाँ जानिए