ए आर मुर्गादोस के साथ क्या अक्षय कुमार भी करेंगे कोलेबोरेट,Sikandar Movie Casting Akshay How Much Truth

Sikandar Movie Casting Akshay How Much Truth

Sikandar Movie Casting:इंडस्ट्री के बजरंगी भाईजान गजनी के डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फिल्म बनाने जारहे है और इस फिल्म का इंतज़ार फैन्स को बेसबरी से है क्यूंकि इस फिल्म को भाईजान ने अपने फैन्स को इस ईद पर अगली ईद के लिए अनाउंस किया है। जिससे जुड़ी एक और खबर, जिसे खबर न कह कर सिर्फ रुमर कहना ही सही होगा कि सलमान खान और ए आर मुर्गादोस की इस फिल्म में जिसको साजिद नदिआडवाला प्रोडूस कर रहे है, इसमें अक्षय कुमार भी सलमान खान के साथ

नज़र आएंगे।


आज इस आर्टिकल में हम इसी से जुड़ी पड़ताल करेंगे के क्या ये सच हो सकता है?…

11 अप्रैल 2024 ईद पर किया फिल्म को अनाउंस, ईद 2025 में होंगी रिलीज –

सलमान खान ने अपनी इस फिल्म को 2024 की ईद के दिन 11 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर के अनाउंस किया था। ईद पर सलमान खान ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को प्रोमोट करते हुए फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए इस ईद पर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान एन्जॉय करने को कहा और अगली ईद पर सिकंदर से थिएटर्स में जाकर मिलने की बात कही।


इस ईद पर फिल्म का अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने किया जिसमें आपको गजनी जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और साजिद नदिआडवाला इस फिल्म के प्रोडूसर है। अब देखना ये होगा कि आमिर खान के साथ गजनी और अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे जैसी फिल्मों में डायरेक्शन के बाद अब सलमान खान के साथ ए आर मुर्गादोस का डायरेक्शन कैसा काम करता है।

ए आर मुर्गादोस की पहली हिंदी फिल्म ने बनाया था 100 करोड़ पार करने का रिकॉर्ड –

जिस फिल्म से ए आर मुर्गादोस ने हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू दिया था उसने 100 करोड़ के ऊपर की कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाये थे तो इस बार भी सलमान खान के फैन्स को इस डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी से काफी उम्मीदे है कि इस बार भी बॉलीवुड में ये जोड़ी नए रिकॉर्ड बनाने और पुराने रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी। इन दोनों की जोड़ी अलग अलग तो बॉलीवुड को काफी सहयोग अपने अपने बेस्ट कामों से कर चुके है लेकिन ये जोड़ी साथ मिलकर बॉलीवुड में क्या धमाल मचाएगी ये जानने के लिए लगभग एक साल का इंतज़ार फैन्स को करना होगा। ईद 2025 में इस बात का पता सबको चल जायेगा कि ये जोड़ी इंडस्ट्री के लिए कितनी लकी साबित होगी।

फिल्म की कास्ट टीम –

सलमान खान की इस आने वाली फिल्म के लिए जो कास्ट टीम की लिस्ट सामने आयी है वो इस फिल्म को और भी जादा इंटरेस्टिंग बना रही है। फिल्म के कलाकारों की टीम में ऐसे ऐसे नाम जुड़ चुके है और कुछ और भी नाम जुड़ने की उम्मीद है जो फिल्म को एक दम नया एक्सपीरियंस देने वाला बना रहे है।


नदिआडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म में आपको सलमान खान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नज़र आने वाली है इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा,तृषा कृष्णन,गोविंदा, सुनील शेट्टी,प्रतीक पाटिल बब्बर,नवाब शाह और चैतन्य चौधरी जैसे कलाकार नज़र आने वाले है जिसका ऑफिशल अनाउंसमेंट किया गया है लेकिन अक्षय कुमार के लिए आरही खबर अभी किसी भी तरह से पुख्ता नहीं है और ऐसा होने की उम्मीद भी बहुत कम है। ये सिर्फ एक तरह का रुमर है जो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है।

किसी और प्रोजेक्ट से रिलेटेड हो सकती है खबर –

अक्षय कुमार की साजिद के साथ बात चीत हो सकता है किसी अगले प्रोजेक्ट को लेकर चल रही हो लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए होने की कोई चान्सेस नहीं है। अगर ऐसा कुछ भी होता तो जैसे अभी तक बाकी ऑफिशल अपडेट इस प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा मिलते रहे है चाहे वो फिल्म के टाइटल के लिए हो या फिर फिल्म की लीड फीमेल रोल के लिए या फिर जल्द ही विलेन को लेकर भी अपडेट आने की खबर है तो वैसे ही अक्षय से जुड़ी अपडेट भी एन जी के द्वारा ऑफिशल अपडेट ज़रूर सामने आती।

The Ministry of Ungentlemanly Warfare Review IN HINDI

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment