Sikandar Day 1 Box Office Collection:सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर आ गया है अब देखना ये है के सिकंदर का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस क्या कलेक्शन कितना होने वाला है। सिकंदर की एडवांस बुकिंग से पहले जानते है सलमान खान का पिछला फ़िल्मी सफर कैसा रहा।
दबंग
2010 में रिलीज़ दबंग जो की अरबाज़ खान के प्रोडकशन में बनी फिल्म थी,इसने रिलीज़ के पहले दिन पर 14.5 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी।2010 में यह ओपनिंग पाना कोई आसान बात नहीं थी।आज 2025 में भी बड़े-बड़े सुपर स्टार की फिल्मे 10 करोड़ की ओपनिंग लेने में असफल रहती है।
बॉडीगार्ड
दबंग के बाद साल 2011 में,सलमान खान करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड रिलीज़ हुई,जिसने अपने पहले ही दिन पर 21 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी ।
एक था टाइगर
2012 में कबीर खान के निर्दशन में बनी ‘एक था टाइगर’ रिलीज़ हुई जिसने 33 करोड़ का पहले दिन पर कारोबार किया।
किक
2014 में साजिद नदीयाडवाला के साथ सलमान खान ने किक फिल्म का निर्माण किया इसने अपने पहले दिन पर 26 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी।
बजरंगी भाई जान
2015 में सलमान और कबीर खान की जोड़ी फिर से आयी बजरंगी भाई जान लेकर पहले दिन का कलेक्शन हुआ 27 करोड़ का।
सुल्तान
2016 में सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज़ हुई जिसने पहले दिन पर 36.5 करोड़ की ओपनिंग ली।
टियूबलाइट
23 जून 2017 में कबीर खान के निर्देशन में टियूबलाइट फिल्म आयी जिसका पहले दिन का कलेक्शन था,21 करोड़ रूपये का। 2018 में रेस ३ आयी थी जिसकी ओपनिंग थी 29 करोड़ रूपये की
भारत
2019 में आयी भारत ने 42 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली।
किसी का भाई किसी की जान,टाइगर थ्री
2023 में ईद पर रिलीज़ हुई किसी का भाई किसी की जान ने 15 करोड़ रूपये अपने ओपनिंग डे पर कमाए इसी के साथ टाइगर थ्री ने भी लगभग 40 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
सलमान खान की फिल्मों की ओपनिंग जाँच-पड़ताल
अब इन सभी फिल्मो को अगर देखे तो इनमे से एक भी फिल्म की ओपनिंग 50 करोड़ रूपये तक नहीं पहुंची। शाहरुख खान,ऋतिक रोशन,रणबीर कपूर टाइगर श्रॉफ 50 करोड़ रूपये की ओपनिंग देने वाले एक्टरों की लिस्ट में शामिल है,पर सलमान खान ने अभी तक अपनी फिल्म के कलेक्शन को पहले दिन पर 50 करोड़ रूपये तक नहीं पहुंचाया।किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग को देखे तो यह थी ३.39 करोड़ रूपये की,वही टाइगर ३ की एडवांस बुकिंग 23 करोड़ की थी।
सिकंदर ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की संभावना
सलमान के नए ट्रेलर को सभी ने पसंद किया है,जिसे एक पॉज़िटिव साइन कहा जा सकता है। अच्छी ओपनिंग लेने के लिए सिकंदर फिल्म के मेकर को जैसा लग रहा था। ठीक उसी तरह से इस ट्रेलर को रिस्पॉन्स मिलता दिखा है। पूरे भारत के लिए 25 मार्च से सिकंदर की एडवांस बुकिंग को खोल दिया जायेगा । अब सिकन्दर के पास टोटल ५ दिन है एडवांस बुकिंग के लिए।
सिकंदर डे 1 कलेक्शन
हमारी टीम ने शोशल मिडिया,यूट्यूब,वेबसाइट और फैन के ट्रेलर रिव्यु बाद के ‘बज़’ को देखते हुए पता लगाया है के सिकन्दर अपने पहले दिन पर एक था टाइगर से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली है।अगर सिकन्दर की तुलना पुष्पा २ से की जाए तो फ़िलहाल ऐसा नहीं लगता के यह पुष्पा २ का रिकॉर्ड तोड़े।
READ MORE
A.R. Murugadoss Wife:जाने सिकंदर बनाने वाले ए.आर. मुरुगदॉस की पत्नी के बारे में
ये 7 पाकिस्तानी ड्रामे देखकर आपका दिल कह उठेगा ‘वाह’ क्या स्टोरी है
Sikandar Trailer Review:आ गया सिकंदर ट्रेलर, लंबे चौड़े रनिंग टाइम के साथ