Shraddha Kapoor birthday and upcoming movies:स्त्री 2 से बवाल मचाने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कई अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रही हैं, और हाल ही में अभिनेत्री सनम तेरी कसम पार्ट 2 का हिस्सा बनने की चर्चा में है, सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी उसके बाद इस फिल्म को वेलेंटाइन वीक पर री रिलीज किया गया,
जिसके बाद फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और दर्शक फिल्म के पार्ट 2 आने का इंतजार कर रहे हैं। अब सनम तेरी कसम पार्ट 2 को लेकर श्रद्धा कपूर चर्चाओं में आ रही हैं श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 में हुआ था और आज वह 38 साल की हो गई है उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
इन फिल्मो पर कर रहीं है काम:
स्त्री 2 की अपार सफलता क़े बाद एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी संजीदगी से काम कर रहीं है जिसमे ‘नागिन’ और ‘चलबाज़ इन लंदन’ जैसी फिल्मे शामिल है। नागिन फ़िल्म क़े. डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागिन फिल्म जल्दी आने के इशारे दिए थे, साथी उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म के लिए बिल्कुल फिट है उन्होंने श्रद्धा के लिए कहा कि वह उन कुछ अभिनेत्री में से एक हैं जिनमें आम लड़की होने का अनोखा गुण है।
इसी के साथ श्रद्धा कपूर ने भी ‘नागिन फिल्म में शामिल होने की खुशी ज़ाहिर की उन्होंने बताया की वह श्रीदेवी की नागिन और निगाहें जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई है और वह उनकी बहुत बड़ी फैन है।
साथ ही फ़िल्म चालबाज़ इन लंदन जो 1989 की फ़िल्म चालबाज़ का सेक्वल बताई जा रहीं है उसक़े लिए भी श्रद्धा कपूर चर्चाओ मे है।
सनम तेरी कसम पार्ट 2:
सनम तेरी कसम की री रिलीज़ क़े बाद यह फ़िल्म काफ़ी दिनों तक चर्चाओ मे रहीं इस बार इस फिल्म को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला फिल्म मे साउथ एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में थे
जिनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और आप दर्शक इस फिल्म के पार्ट 2 का भी सभी से इंतजार कर रहे हैं, इस फिल्म के पार्ट 2 के लिए अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भी दर्शकों के सामने अपनी इच्छा जाहिर की और उन्होंने कहा कि वह मेकर से इस बारे में रिक्वेस्ट करेंगे।
हाल ही में इस को लेकर श्रद्धा कपूर चर्चाओं में आ गई हैं ऐसा बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर सनम तेरी कसम पार्ट 2 में दिखाई देगी हालांकि इस खबर की अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
श्रद्धा कपूर के लिए मावरा हुसैन ने दिया इशारा: फिल्म सनम तेरी कसम में मुख्य भूमिका में अभिनय करने वाली मावरा हुसैन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह बता रही है कि श्रद्धा कपूर उनको बहुत ज्यादा पसंद है और अगर वह इस फिल्म का हिस्सा बनती है तो उनके लिए यह बहुत खुशी और गर्व की बात होगी, उनकी इस बात से दर्शकों मे हलचल मच गई है और यह अंदाज़े लगाये जा रहे की श्रद्धा कपूर सनम तेरी कसम पार्ट 2 मे मुख्य भूमिका मे नज़र आ सकती है।