Shahid Kapoor Deva Movie Final Shooting:बात करे अगर शाहिद कपूर की फिल्म देवा की तो हम सब को इस बात की जानकारी है के देवा फिल्म को मुंबई में शूट किया जा रहा था। बड़े मिया छोटे मिया की तरह ही देवा फिल्म के मेकर ने भी ज़ूम टीवी के एंकर को देवा फिल्म के सेट पर बुलाया और इन लोगो ने सेट के कुछ फोटो लेकर वायरल किये है मतलब के मेकर खुद अपनी फिल्म के फोटो वायरल नहीं करते है बल्कि दूसरे के कंधो पर बंदूक रख कर चलाते है।
यही सेम सिनारियो हमने “बड़े मिया छोटे मिया” में भी देखा था जब इस फिल्म के मेकर ने बहुत से पत्रकारों को जॉर्डन अपने खर्चे पर बुलाया था ताकि उनकी फिल्म का प्रमोशन हो सके।
कब रिलीज़ हो रही है देवा
देवा फिल्म की रिलीज़ डेट की बात की जाये तो फिल्म के मेकर ने पहले ही हमें ये बता दिया है के देवा फिल्म को ११ अक्टूबर को रिलीज़ किया जायेगा।
फिल्म की शूटिंग की बात की जाये तो लगभग इस फिल्मं की शूटिंग कम्प्लीट हो गयी है। क्यों की अब इस फिल्म की शूटिंग नहीं की जा रही है इसका मतलब है के फिल्म के सभी भाग को कम्प्लीट कर लिया गया है। देवा फिल्म की शूटिंग मुंबई के डोंगरी में की गई थी।
फिल्म में शहीद कपूर का नाम देवा होने वाला है। और वो एक इस्पेक्टर के रोल में नज़र आएंगे। पर ये पुलिस वाला थोड़ा सनकी दिखाया जाने वाला है ये कह ले के बागी पुलिस वाला शाहिद कपूर को एक हाई प्रोफाइल केस को सॉल्व करना है।
थोड़े से सनकी नज़र आने वाले है शाहिद
फिल्म में शाहिद कपूर थोड़े से सनकी नज़र आने वाले है जिस तरह से वो कबीर सिंह में दिखाए गए थे और वो रोल उनपर फिट भी बहुत बैठता है। इस टाइप के रोल को शाहिद बखूबी निभाते है। शाहिद के फैन को इंतज़ार है इनके सनकी पोस्टर और टीजर का तो आइये जानते है के कब तक इसका टीजर हमें आता हुआ दिखाई देने वाला है।
अभी फिल्म की एडिटिंग पर काम चल रहा है रोशन प्लान कर रहे है के देवा फिल्म का पोस्टर जल्द ही शाहिद के फैन को देना चाहिए जिस तरह से बेबी जॉन का पोस्टर हमें देखने को मिला था उसी तरह से अब हमें शाहिद कपूर की फिल्म देवा का भी पोस्टर जल्द ही देखने को मिलने वाला है, पोस्टर के तुरत बात ही आप लोगो को इस फिल्म का टीजर भी देखने को मिलने वाला है।
जॉली एल एल बी 1और 2, जॉली एल एल बी 3 में दिखेंगे एक साथ, अजमेर में हुई शूटिंग स्टार्ट