जॉली एल एल बी 3 फैन्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसके फर्स्ट और सेकेंड पार्ट ने दर्शकों को खूब हसाया था और बॉक्सऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। पहले रिलीज हो चुकी दोनों जॉली एल एल बी की कामयाबी को देखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट को बनाने का फैसला किया है और 2025 तक इस फिल्म को फैन्स के लिए रिलीज कर दिया जायेगा और फिल्म की शूटिंग इसी साल राजस्थान के अजमेर में शुरु होने जा रही है।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म जॉली एल एल बी 3 की शूटिंग राजस्थान में पूरे एक महीने तक चलेगी और इस एक महीने के समय में सिर्फ अरशद वारसी के सीन्स को शूट किया जायेगा। फिल्म के दूसरे लीड रोल और अरशद वारसी के अपोजिट में अक्षय कुमार के हिस्से की शूटिंग एक महीने के बाद शुरु होनी है। क्यूंकि अभी अक्षय कुमार अपनी बाकी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।आइये जानते है जॉली एल एल बी 3 से जुड़ी सारी अपडेट –
कहाँ और कितने दिन चलेगी फिल्म की शूटिंग –
जॉली एल एल बी 3 की जो भी अपडेट अभीतक सामने आयी है उसके अनुसार फिल्म की शूटिंग अजमेर शहर में शुरू हो चुकी है लेकिन शूटिंग के लिए अभी सिर्फ अरशद वारसी ही अजमेर के लिए निकले है और अपनी इस फिल्म की शूटिंग से पहले अरशद वारसी ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर हाज़िरी दी और कुछ देर दरगाह की कमेटी के साथ समय बिताने के बाद अपने काम के लिए निकले और फिर शूटिंग स्टार्ट की।
सूत्रों के मुताबिक जो भी जानकारी सामने आयी है उसके अकॉर्डिंग फिल्म की शूटिंग पूरे एक महीने तक चलेगी। अक्षय कुमार अभी अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग के लिए अभी सिर्फ अरशद वारसी ही अजमेर पहुंचे है लेकिन उम्मीदे है की 1 मई तक अक्षय कुमार भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए अजमेर पहुंच सकते है।
कौन है फिल्म के डायरेक्टर?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस आने वाली फिल्म के डायरेक्टर को लेकर लोगों के दिलों में काफी बेचैनी है और लोग ये जानना चाहते है कि ये फिल्म जो कि जॉली एल एल बी का तीसरा पार्ट होने जा रहा है इसके डायरेक्टर कौन है पिछली दोनों फिल्मों के डायरेक्टर ही इस फिल्म के भी डायरेक्टर होने वाले है या फिर और कोई तीसरा।
आपको हम अपने आर्टिकल के जरिये ये जानकारी दे रहे है कि जॉली एल एल बी 3 के डायरेक्टर है सुभाष कपूर जिन्होंने पिछली दोनों जॉली एल एल बी को डायरेक्शन दिया है।
जॉली एल एल बी 3 की हीरोइन होगी कौन?
साल 2013 में रिलीज हुई थी जॉली एल एल बी जिसके डायरेक्टर तो सुभाष कपूर ही थे लेकिन लीड रोल में अरशद वारसी थे और इनकी हीरोइन थी अमृता राव। अगर बात करें जॉली एल एल बी फिल्म के सीक्वेल पार्ट की तो ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसके डायरेक्टर तो वही थे लेकिन उसके अलावा हर चीज जैसे फिल्म की कहानी, फिल्म के लीड रोल और फिल्म कि हीरोइन सब नई थी। फिल्म के लीड रोल में अरशद की जगह अक्षय कुमार थे और इनकी हीरोइन थी हुमा कुरैशी।
जॉली एल एल बी 3 के लिए अभी हीरोइन का नाम क्लियर नहीं है हीरो तो दोनों फिल्मों से लिया गया है और दोनों अपनी एक्टिंग इस फिल्म में डालने को तैयार है लेकिन क्या हरोइन कोई और होगी या पिछली जॉली एल एल बी में अपना जादू चला चुकी अमृता राव और हुमा कुरैशी ही इसमें भी नज़र आने वाली है।ये जानने के लिए बस थोड़ा इंतज़ार और करना होगा फिर हीरोइन का नाम भी क्लियर हो जायेगा।