salman khan sikandar not sarkar remake:सलमान खान की सिकंदर फिल्म को एआर मुरुगादॉस बना रहे हैं, शायद आप लोगों में बहुत से लोगों को इनके बारे में पता हो पर जिन लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं है उन्हें हम बताना चाहते हैं
कि एआर मुरुगादॉस एक तमिल फिल्म निर्देशक है साथ ही इन्होंने आमिर खान के साथ मिलकर गजनी भी बनाई थी गजनी के बाद एआर मुरुगादॉस ने बॉलीवुड के दो और प्रोजेक्ट अक्षय कुमार की हॉलिडे और सोनाक्षी सिन्हा की अकिरा का निर्देशन किया था।

एआर मुरुगादॉस के द्वारा बनाई गईं बॉलीवुड फिल्में
गजनी बजट 52 करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 232 करोड़
ब्लॉकबस्टर
हॉलिडे बजट 50 करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹181.44 करोड़
सुपर हिट
अकिरा बजट 30 करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28 से 30 करोड़ रुपये
फ्लॉप
ये सभी तीन फिल्में तमिल रीमेक
अभी तक एआर मुरुगादॉस ने तीन बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं जिनमें से दो चली और एक फ्लॉप रही है। यहाँ पर जो सबसे बड़ी बात निकल कर हमारे सामने आ रही है वो ये है कि एआर मुरुगादॉस की ये तीनों फिल्में तमिल फिल्मों का एक रीमेक वर्जन हैं
गजनी तमिल फिल्म गजनी का रीमेक है जिसे एआर मुरुगादॉस ने ही डायरेक्ट किया था
अक्षय कुमार की हॉलिडे थुप्पाक्की का रीमेक है इसे भी एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था
अकिरा तमिल फिल्म मौन गुरु का रीमेक थी जिसका निर्देशन संतकुमार ने किया था।
कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि सलमान खान की सिकंदर फिल्म, एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी विजय की फिल्म सरकार से काफी मिलती जुलती है। पर ऐसा नहीं है सिकंदर की कहानी सरकार से बिलकुल उलट है।सरकार में दिखाया गया है विजय अमेरिका से वोट डालने भारत आता है।
और जब वह भारत आता है तब इसे पता लगता है कि इसका वोट किसी और इंसान ने डाल दिया है। अब इसी को देखते हुए विजय कोर्ट केस कर देते हैं। और जज इन्हें वोट डालने की परमिशन दे देता है। विजय भारत आकर देखता है कि यहाँ की राजनीति में बहुत लूपहोल हैं विजय इन्हें दूर करने के लिए भारत में रुकता है सिस्टम को सही करने के लिए।
सिकंदर में सलमान खान भी भ्रष्ट राजनीति और करप्शन के खिलाफ लड़ता है और समाज के दबे कुचले लोगों को उनका हक़ दिलाता है कुछ हद तक देख कर ऐसा लगता है कि एआर मुरुगादॉस ने जब सिकंदर की कहानी लिखी होगी तो उनके दिमाग में सरकार की कहानी भी चल रही होगी।
हमारी रिसर्च के अनुसार हमें यह पता लगा है कि कुछ मायने में सिकंदर सरकार के जैसी तो लग सकती है पर सलमान की यह फिल्म सरकार का रीमेक नहीं है। यहाँ कहानी बिलकुल अलग देखने को मिलेगी। जो लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि सिकंदर सरकार का रीमेक है यह बिलकुल निराधार है।
READ MORE
Mickey 17 क्या यह आपके समय के लायक है
Raju James Bond:राजू जेम्स बांड बैंक लूट कर क्या बचा पायेगा अपना घर