प्रभास और अक्षय कुमार की मौजूदगी बढ़ा हाइप, पर VFX ने किया निराश

Kannappa Teaser 2 Released

Kannappa Teaser 2 Released:कनप्पा तेलगु भाषा में बनी एक ऐतिहासिक फिल्म है।मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी विष्णु मांचू ने लिखी है।जिसके मुख्य कलाकारों में हमें मोहनलाल,प्रभास,विष्णु मांचू, अक्षय कुमार,काजल,अग्रवालप्रीति और मुकुंदन कनप्पा दिखायी देंगे।कनप्पा का टीज़र 2 रिलीज़ कर दिया गया है।यहां पर इस फिल्म के सभी स्टार कास्ट एक साथ एक जगह पर दिखाई दे रहे है।

प्रभास और अक्षय कुमार का हमें भले ही कैमियो देखने को मिल रहा हो पर इन दोनों की वजह से फिल्म की हाइप तो बनने वाली है। टीज़र के सभी कमेंट में बस प्रभास का नाम ही दिखायी दे रहा है।

कैसा है कन्नप्पा का ट्रेलर

पुरानी कथाओ के अनुसार कन्नप्पा एक शिकारी थे जो भगवान शिव की आराधना भक्ति करने के लिए जाने जाते थे और शिव की भक्ति में लींन होकर इन्होने अपनी आंखे भगवान शिव को अर्पित कर दी थी। यही एक वजह है के इनका नाम कन्नप्पा पड़ा। कन्नप्पा को भक्ति और बलिदान के सागर के रूप में माना जाता है।

टीजर में बहुत कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डनरी तो देखने को नहीं मिलता है पर हां यह कंटेंट एक दम नया है। साथ ही यहां हिस्टोरिकल ड्रामा भी देखने को मिलता है। कहानी में देखने को मिलेगा एक शिकारी परिवार से ताल्लुक रखने वाला इंसान जो भगवान शिव का एक बड़ा भक्त कैसे बना।

कन्नप्पा एक शिकारी थे तो इनके कबीले और दूसरे कबीलो के बीच लड़ाई भी यहां देखने को मिलेगी। जहा धार्मिक टच के साथ इतिहास के पन्नो को भी पड़ने का मौका मिलने वाला है।

साऊथ इंडिया में कन्नप्पा को बहुत माना जाता है यहाँ इनका मंदिर भी है।जिस तरह से कन्नप्पा का साउथ इंडिया में महत्व है। उसे सिर्फ मनोरंजन के रूप में तो वैसे भी नहीं देखा जाएगा। कन्नप्पा को 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।

क्या है टीजर में ख़ास

अक्षय कुमार का शिव रूप या प्रभास के रूद्र रूप को छोड़ दिया जाए तो यहाँ हमें कुछ भी ख़ास देखने को नहीं मिलता।बहुत सारे कलाकारों के एक साथ होते हुए भी फिल्म का बजट सिर्फ और सिर्फ 80 से 100 करोड़ के बीच का ही रक्खा गया है।

जहा आजकल बड़े-बड़े बजट के साथ फिल्मो को रिलीज़ किया जा रहा है। वही एक ऐतिहासिक फिल्म को इतने बड़े-बड़े स्टार कास्ट के साथ इतने कम बजट में तैयार करना अपने आप में एक बड़ी बात है।

कन्नप्पा की कहानी जिसने भी सुनी होगी उसे यह बात अच्छे से पता है के फिल्म जब परदे पर देखने को मिलेगी तो हमें गुस्बंब देने वाली है।

कमज़ोर वीएफएक्स

वीएफएक्स में उतना दम दिखायी नहीं दे रहा है जितना की होना चाहिए था।फिर चाहे वो शिव पारवती के पीछे का हिमालय वाला सीन हो या प्रभास के जंगल में चलने वाला सीन,यहाँ पर हमें सिर्फ कमज़ोर वीएफएक्स देखने को मिल रहा है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment