SALMAN KHAN और ETLEE की जोड़ी हुई इस नयी फिल्म की आधिकारिक घोषणा

Salman Khan and ETLEE pair officially announced this new movie

सलमान खान और एटली की आने वाली फिल्म का आधिकारिक रूप से अनाउंसमेंट कर दिया गया है इस प्रोजेक्ट पर बहुत पहले से काम शुरू किया जा चुका था जिसको डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी एटली को दी गई है।फिल्म में सलमान खान अपने मास अवतार में दिखायी देने वाले है।

पर सलमान खान ने एटली की फिल्म से पहले ही सिकंदर फिल्म से अपने करियर की दूसरी पारी को खेलने का इंतजाम कर लिया है।

सिकंदर को “ए आर मुर्गदास” डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म को नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बहुत जोरों से हैदराबाद में की जा रही है इसमें कटप्पा यानी कि ‘सत्यराज’ विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे ये एक पेन इंडिया फिल्म होने वाली है और अगर इसमें सत्यराज के साथ-साथ और भी साउथ के बड़े एक्टर ले लिए जाए तो यह फिल्म डेफिनेटली बवाल करने वाली है।

Salman Khan and ETLEE pair officially announced this new movie

PIC CREDIT X

सिकंदर के बाद अब सलमान खान की जो अगली फिल्म एटली के साथ आने वाली है इस फिल्म से दर्शकों की बहुत आशाएं हैं क्योंकि एटली ने जिस तरह से शाहरुख खान को जवान के जरिए पेश किया था जवान ने शाहरुख खान की करियर को बदल कर रख दिया।

जिस तरह जवान फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री को दिखाया गया था अगर सलमान खान को भी उसी तरह एटली अपनी फिल्म में दिखाते है तब डेफिनेटली कुछ बड़ा होता हुआ दिखायी दे सकता है।

एटली और सलमान खान की इस फिल्म को सन पिक्चर्स वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं तब प्रोडक्शन वैल्यू में तो किसी भी तरह की कमी आ ही नहीं सकती।

यह एक पीरियड फिल्म होगी जिसमे पास्ट और प्रजेंट की कहानी दिखायी जायगी पर यह अभी नहीं बताया गया कि किस तरह की पीरियड फिल्म होगी हम यही आशा करते है के ये फिल्म सलमान खान की ‘वीर’ जैसी बिलकुल भी न हो।

वैसे पास्ट और प्रजेंट पर बहुत सी फिल्मे और वेबसिरीज पहले से ही हमें देखने को मिल चुकी है अब देखना यह है कि इस बार एटली हमें क्या नया दिखाने वाले हैं।

पीरियड फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू काफी हाई होती है इस वजह से फिल्म का बजट भी हाई हो जाता है सिकंदर की शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान एटली की इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे अभी के टाइम पर एटली किसी दूसरे प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगा रहे हैं।

इसे देखकर ऐसा लग रहा है की एटली इस प्रोजेक्ट में बहुत मेहनत कर रहे हैं। हो सकता है एटली ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को बहुत अच्छी तरह लिखा हो ,तभी सलमान खान ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां कह दी।खबरों की माने तो इस फिल्म में साउथ का एक बड़ा एक्टर भी देखने को मिले ,सूत्रों के हवाले से जो खबर लगी है उसके अनुसार रजनीकांत और कमल हसन को इसके लिए एप्रोज किया जा रहा है।

READ MORE

Cruel Intentions परिवार के साथ बिलकुल भी न देखना

BLINK:50 दिनों सिनेमा घरो में आग लगाने के बाद आगयी PRIME VIDEO पर हिंदी में

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment