बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से रीमेक की दीवानी रही है। जैसे ही कोई साउथ फिल्म हिट होती उसके राइट्स को खरीद कर वैसी ही फिल्म हिंदी में रिलीज़ कर दी जाती थी।
पर अब कुछ टाइम से साउथ इंडस्ट्री अपनी फिल्मो को हिंदी डबिंग के साथ पेन इंडिया रिलीज़ करने लगा जिस कारण पिछले कुछ टाइम से बॉलीवुड के पास बनाने को कुछ ज़ादा कंटेंट नहीं रहा आज के हम अपने आर्टिकल में बतायेगे के रेस किस फिल्म का कोरियन अडॉप्टेशन था और रेस ४ हमें कब तक आती दिखाई देगी।
निर्देशक अब्बास मस्तान की फिल्म रेस जो की 2008 में रिलीज़ की गयी थी इसमें हमे अनिल कपूर अक्षय खन्ना सैफ अली खान बिपाशा बासु कैटरिना कैफ जैसे कलाकार देखने को मिले थे। 46 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ का कलेक्शन कर के ब्लॉकबस्टर बनी थी।
इसके बाद इसका सीक्वल आया रेस २ इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया अगली फिल्म सलमान खान के साथ रेस ३ को रिलीज़ किया गया यह सिनेमा घरो में एवरेज पोज़िशन पर रही।
पर क्या आप जानते है के अब्बास मस्तान की रेस १ को एक कोरियन फिल्म “गुड बॉय लवर” से कॉपी किया गया था। इस कोरियन फिल्म की कहानी रेस १ के जैसी ही है यही नहीं इसका गाना जो उस टाइम का चार्टबस्टर पर हुआ करता था और आज भी उतना ही सुना जाता है।
आतिफ असलम की आवाज़ में पहली नज़र में यह भी एक कोरियन गाना Sarang hae yo’ से कॉपी किया गया है। जिसे आप यूट्यूब पर जाकर सुन सकते है।उस टाइम पर इंटरनेट इतना बूम पर नहीं था जिस कारण यह बाते लोगो को पता नहीं लग पाती थी।
निर्देशक अब्बास मस्तान अब रेस ४ पर काम कर रहे है राइटर शिराज अहमद ने बताया के रेस ४ की कहानी लिखी जा रही है जिसे रेस वन और टू को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है जिसका रेस ३ से कोई लेना देना नहीं है।
रेस ४ में सैफ अली खान दोबारा से दिखाई देने वाले है सैफ अली खान के साथ ही सिद्धार्त मल्होत्रा भी रेस ४ में देखने को मिलेंगे। सिराज अहमद ने इसकी कहानी को पूरा कर लिया है इसी साल से इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा सिराज अहमद ने इससे पहले ऋतिक रोशन की काबिल,रॉय,चोर निकल कर भागा जैसी फिल्मो की स्क्रिप्ट लिखी है।
रेस ३ को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था पर वह कुछ ख़ास कमाल न कर सकी और यह बॉक्स ऑफिस पर फेल रही इस बार रेस ४ के लिए एक बार फिर से अब्बास मस्तान इसकी कमान थामते नज़र आ सकते है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Goblin K Drama Review:एमएक्स प्लेयर पर देखें ये के-ड्रामा, बिल्कुल फ्री में







