Goblin K Drama Review:एमएक्स प्लेयर पर देखें ये के-ड्रामा, बिल्कुल फ्री में

goblin k drama review mx player

2 दिसंबर 2016 को इनिशियली रिलीज हुआ के ड्रामा जिसकी कहानी फेंटेसी से जुड़ी सीरियस कहानी के साथ-साथ एक इंगेजिंग लव स्टोरी भी प्रेजेंट करती है। भले ही यह सीरीज आज से सालों पहले रिलीज हुई थी लेकिन जिस तरह का कंटेंट इसमें देखने को मिलेगा वह शुरू से आखिर तक इंगेज करके रखेगा।

कोरियन ड्रामा में अगर कुछ हटके देखने में आपका इंटरेस्ट है तो एक बार इस शो को जरूर ट्राय करें।शो का कॉन्टेन्ट इतना अच्छा है कि imdb पर इसे 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है। यह के ड्रामा आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा जो बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस देगा।आईए जानते हैं शो से जुड़ी सभी जानकारी, कैसी है इस शो की स्टोरी और हिंदी डब, और ये शो आपको कहां फ्री में देखने को मिलेगा।

FILMYDRIP

PIC CREDIT X

शो की कहानी –

इस शो का नाम है गोब्लिन जिसे “गार्जियन द लोनली एंड ग्रेट गॉड”, नाम से भी जाना जाता है। शो की कहानी शुरुआत से थोड़ा सा पॉलीटिकल वे में आगे बढ़ती है। जिसमें कहानी आपको किम शिन की देखने को मिलेगी जो लगातार कई युद्ध जीत लेता है जिसकी वजह से उसे युद्ध के देवता के नाम से जाना जाने लगा था। उसके सम्राज्य का अगला राजा भी उसे घोषित कर दिया जाता है वहां की जनता के द्वारा।

लेकिन यह सब वहां के प्रेजेंट राजा को बर्दाश्त नहीं होता है और वह किम शिन को जान से मरवा देता है।
कहानी में ट्विस्ट ये होता है कि किम शिन को उसी तलवार से मारा जाता है जिससे उसने बहुत सारे लोगों को युद्ध में मारा होता है। और क्योंकि उसने इस तलवार से बहुत सारे लोगों की जान ली है तो गॉड उसे यह श्राप देते हैं कि जब तक उसकी दुल्हन इसके सीने से यह तलवार नहीं निकालेगी उसे मुक्ति नहीं प्राप्त होगी।

कहानी में आगे ट्विस्ट और टर्न एक के बाद एक देखने को मिलेंगे क्योंकि जो लड़की उसकी लाइफ में एंट्री करती है उसको किम शिन से शिद्द्त वाला प्यार हो जाता है जिसकी वजह से किम शिन नहीं चाहता है कि अब वह इस लड़की को छोड़कर जाये।आगे क्या होगा किस तरह से किम शिन को मुक्ति मिलेगी यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

season 1

PIC CREDIT IMDB

एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन-

कोरियन लैंग्वेज में बना यह शो जिसमें आपको कॉमेडी फेंटेसी और रोमांस के साथ खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे। जिनके रनिंग टाइम की बात की जाए तो 60 से 80 मिनट का रनिंग टाइम एक एपिसोड का होने वाला है। कंटेंट एकदम यूनिक और इंगेजिंग एलिमेंट के साथ देखने को मिलेगा जो आपको लास्ट तक सभी एपिसोड देखने के लिए मजबूर कर देगा।

गोब्लिन ओटीटी प्लेटफॉर्म

अगर आप इस तरह की सीरियस और गहरे इमोशंस वाली कहानी देखना पसंद करते हैं तो हाईएस्ट रेटिंग वाली यह सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE


Lusifer 2 L2E Teaser:लुसिफर 2 का टीज़र देख हो जाएंगे हैरान

Silo Season 2:आपको बोर करेगा या बांधे रखेगा

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment