रोशन एंड्रयूज मलयालम इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज निर्देशक हैं इन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘उदयानानु थारम’ से की थी अभी तक रोशन ने कुल 13 फिल्मों का निर्देशन किया है इसके साथ ही पांच फिल्मों की कहानी और दो फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया।
रोशन एंड्रयूज की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
1. उदयानानु थारम
उनके करियर की पहली फिल्म बतौर निर्देशक उदयानानु थारम थी जिसमें मोहनलाल के साथ-साथ मीना और श्रीनिवासन जैसे कलाकार देखने को मिले थे। इसे आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6.69 करोड़ का कलेक्शन किया।
2. नोटबुक
दूसरे नंबर पर आती है फिल्म नोटबुक जिसे 2006 में रिलीज़ किया गया और आईएमडीबी पर इसे 7.1 की रेटिंग मिली। 4 करोड़ रुपए कमा कर यह एक सुपरहिट फिल्म बनी।
3. इविदम स्वर्गमनु
इसमें हमें मोहनलाल दिखाई दिए थे जिसे आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
4. कसानोवा
26 जनवरी 2012 को यह फिल्म मोहनलाल के साथ रिलीज़ की गई थी, जिसे आईएमडीबी पर 3.2 की रेटिंग मिली। मगर बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के कलेक्शन के बाद यह एक सुपरहिट फिल्म बनी।
5. मुंबई पुलिस
पृथ्वीराज सुकुमारन की यह फिल्म आईएमडीबी पर इसे 8 की रेटिंग मिली थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके सुपरहिट बनी।
6. हाउ ओल्ड आर यू
मंजू वारियर की इस फिल्म को 7.1 की रेटिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टैग मिला।
7. स्कूल बस
7.1 की रेटिंग के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई।
8. कायमकुलम कोचुन्नी
इस फिल्म में हमें मोहनलाल के साथ-साथ निविन पॉली जैसे कलाकार देखने को मिले थे। इसे आईएमडीबी की ओर से 7.5 रेटिंग मिली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
9. 36 विद्याधिनिले
इसमें हमें ज्योतिका और रहमान देखने को मिले थे जिसे 2015 में रिलीज़ किया गया था और आईएमडीबी की तरफ से 7.8 की रेटिंग मिली बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का कलेक्शन किया।
10. प्रती पावनकोझी
मंजू वारियर की यह फिल्म 7.3 की रेटिंग के साथ सुपरहिट रही।
11. सैल्यूट
सैल्यूट एक मलयालम भाषा की फिल्म है जिसमें हमें दुलकर सलमान देखने को मिले थे 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को सोनी लिव पर प्रसारित किया गया था।
12. शनिवार की रात
4 नवंबर 2022 में रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म शनिवार की रात को रिलीज़ किया गया जिसे सैटरडे नाइट्स के नाम से भी जाना जाता है। आईएमडीबी की ओर से 2.6 की रेटिंग मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
13. देवा
अब रोशन एंड्रयूज की मच अवेटेड फिल्म देवा है जिसे 31 जनवरी 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया जिसके मुख्य किरदार में शाहिद कपूर नजर आए। डायरेक्टर रोशन ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है पर फिल्म का बजट ज्यादा होने के कारण उन्हें बड़े प्रोड्यूसर की जरूरत थी जिसमें उन्हें सिद्धार्थ राय कपूर मिले, पर असल में रोशन का यह ड्रीम तब पूरा हुआ जब उन्हें हीरो के रूप में अपनी फिल्म में शाहिद कपूर मिले। यह पूरी फिल्म शाहिद के लिए ही बनाई गई है।
देवा का सेंसर बोर्ड प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्लीट कर दिया गया है। जिसे यू/ए के सर्टिफिकेट के साथ 6 सेकंड के किसिंग सीन कुछ डायलॉग को डिलीट किया गया है। फिल्म के रनटाइम की बात करें तो यह 2 घंटे 36 मिनट का होगा।
READ MORE







