roshan andrews shahid kapoor deva:रोशन एंड्रयूज मलयालम इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज निर्देशक हैं इन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘उदय नानू थरम’ से की थी अभी तक रोशन ने कुल 13 फिल्मों का निर्देशन किया है इसके साथ ही पांच फिल्मों की कहानी और दो फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया । रोशन एंड्रयूज के द्वारा बनाई गए फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
1-उनके करियर की पहली फिल्म बतौर निर्देशक उदय नानू थरम थी जिसमें मोहनलाल के साथ-साथ मीना और श्रीनिवासन जैसे कलाकार देखने को मिले थे।इसे आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6.69 का कलेक्शन किया।
2-दूसरे नंबर पर आती है फिल्म नोटबुक जिसे 2016 में रिलीज किया गया और आईएमडीबी पर इसे 7 की रेटिंग मिली। 4 करोड रुपए कमा कर यह एक सुपरहिट फिल्म बनी।
3-ईविध स्वर्ग मनु-
इसमें हमें मोहनलाल दिखाई दिए थे जिसे आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
4- कैसानवा-
26 जनवरी 2012 को या फिल्म मोहनलाल के साथ रिलीज की गई थी,जिसे आईएमडीबी पर 3.2 की रेटिंग मिली। मगर बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के कलेक्शन के बाद यह एक सुपरहिट फिल्म बनी।
5- मुंबई पुलिस
पृथ्वीराज सुकुमारन बीएफ फिल्म आईएमडीबी पर इसे 8 की रेटिंग मिली थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके सुपरहिट बनी।
6- हाउ ओल्ड आर यू
मंजू वारियर की इस फिल्म को 7.1 की रेटिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का टाइम मिला।
7- स्कूल बस
- 7 की रेटिंग के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई।
8- कायमकुलम कोचन्नी
इस फिल्म में हमें मोहनलाल के साथ-साथ निविन पाली जैसे कलाकार देखने को मिले थे। इसे आईएमडीबी की ओर से 7 रेटिंग मिली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही।
9- 36 विद्यानीले
इसमें हमें ज्योतिका और रहमान देखने को मिले थे जिसे 2015 में रिलीज किया गया था और आईएमडीबी की तरफ से 6.9 की रेटिंग मिली बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का कलेक्शन किया।
10- प्रति पवनकोझी
मंजू वॉरियर किया फिल्म 7.3 की रेटिंग के साथ सुपरहिट रही।
10-सैल्यूट
सेल्यूट ए मलयालम भाषा की फिल्म है जिसमें हमें दुलक़ार सलमान देखने को मिले थे 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को सोनी लिव पर प्रसारित किया गया था।
11- शनिवार की रात
4 नवंबर 2022 में रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म शनिवार की रात को रिलीज किया गया जिसे सैटरडे नाइट्स के नाम से भी जाना जाता है। आईएमडीबी की ओर से से 2.6 की रेटिंग मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर कमल नहीं दिखा सकी।

PIC CREDIT IMDB
12-देवा
अब रोशन एंड्रयूज की मच अवेटेड फिल्म देव है जिसे 31 जनवरी के दिन देशभर के सिनेमाघर में हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा जिसके मुख्य किरदार में शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर रोशन ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है
पर फिल्म का बजट ज्यादा होने के कारण उन्हें बड़े प्रोड्यूसर की जरूरत थी जिसमें उन्हें सिद्धार्थ राय कपूर मिले, पर असल में रोशन का यह ड्रीम तब पूरा हुआ जब उन्हें हीरो के रूप में अपनी फिल्म में शाहिद कपूर मिले। यह पूरी फिल्म शाहिद के लिए ही बनाई गई है।
देव का सेंसर बोर्ड प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्लीट कर दिया गया है। जिसे यूए के सर्टिफिकेट के साथ 6 सेकंड के किसिंग सीन कुछ डायलॉग को डिलीट किया गया है। फिल्म के रनटाइम की बात करें तो या 2 घंटे 36 मिनट का होगा।
READ MORE