Richest Member in Deol Family: देओल फैमिली का सबसे मजबूत मेंबर,इतनी उमर मे इतने पैसे के मालिक,आपको लगेगा नामुमकिन

Published: Mon Dec, 2024 1:04 PM IST
Richest member in deol family

Follow Us On

फिल्म इंडस्ट्री में देओल परिवार की एक अलग पहचान बनी हुई है। ये वो परिवार है, जिसके लगभग सभी सदस्य एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं। सभी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड के नाम की हैं, और अपनी अब तक की पूरी उम्र पैसा कमाने में लगा दी है।

धर्मेंद्र के 89वें जन्मदिन के मौके पर आज इस आर्टिकल में हम देओल परिवार के उस सदस्य के बारे में बात करेंगे, जिसकी टोटल नेट वर्थ परिवार के बाकी सदस्यों से ज्यादा है।

आप सब जानते ही हैं कि देओल परिवार में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, उनके बड़े बेटे सनी देओल और छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ धर्मेंद्र के पोते भी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर चुके हैं।

भले ही बहुत लंबे समय के लिए नहीं, लेकिन उनकी बेटी ने भी फिल्मी दुनिया में काम करने का अनुभव अपने नाम किया है। सभी बेहतरीन कलाकार हैं, जिनकी लंबी फैन फॉलोइंग भी है।

कौन सा सदस्य है परिवार में सबसे अमीर

भले ही देओल परिवार का हर सदस्य काम में लगा हुआ है, लेकिन बात जब परिवार के सबसे अमीर सदस्य की आती है, तो पहला नाम परिवार के सबसे सीनियर सदस्य धर्मेंद्र का ही सामने आता है।

धर्मेंद्र भले ही उम्र के बहुत ऊंचे पड़ाव पर आ गए हैं, लेकिन एक लंबे गैप के बाद उन्होंने फिर से एक्टिंग की दुनिया में खुद को सक्रिय कर दिया है, और यही वजह है कि उनकी गिनती परिवार के सबसे अमीर सदस्यों में होती है।

कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ?

8 दिसंबर 2024 को 89 वर्ष के हो चुके धर्मेंद्र अभी भी काम कर रहे हैं, जिनकी नेटवर्थ जानकर आपको एक बार शॉक जरूर लगने वाला है, क्योंकि उनकी टोटल कमाई उनकी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटों से कई गुना ज्यादा है। धर्मेंद्र देओल परिवार के वह सदस्य हैं,

जिनकी टोटल नेट वर्थ 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच है। दोनों बेटे और पत्नी, परिवार के सभी सदस्य प्रॉपर्टी के मामले में धर्मेंद्र से पीछे रह गए हैं। उनकी इस नेटवर्थ में लोनावला वाला फार्महाउस भी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास है।

2023 में 5 साल के गैप के बाद की एक्टिंग में वापसी

अपना पूरा जीवन एक्टिंग में देने के बाद धर्मेंद्र ने एक्टिंग से लगभग रिटायरमेंट ले लिया था, और 5 साल तक खुद को लंबा आराम देने के बाद 2023 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और शाहिद कपूर और कृति सैनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे।

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्में

1- इक्कीस

जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार बहुत जल्द धर्मेंद्र श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी।

2- अपने 2

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म, जो अपने फिल्म का सीक्वल पार्ट होने वाली है, इसमें भी आपको धर्मेंद्र नजर आएंगे। मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 2025 तक रिलीज करने की तैयारी में हैं।

3- हाउसफुल 5

तरुण मनसुखानी की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5, जो एक एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा होने वाली है, इस फिल्म में आपको एक लंबी कलाकारों की लिस्ट के साथ फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर सिटीजन धर्मेंद्र भी देखने को मिलेंगे, जिसकी रिलीज 2025 में होने वाली है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

शिवानी कुमारी और राजपाल यादव की अपकमिंग मूवी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment