थंगालान के नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ न होने की वजहें

Reasons for Thangalan not releasing on NETFLIX

विक्रम की थंगालान, जो कि 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ के 4 महीने बाद भी यह फिल्म अभी तक ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं हुई है।

क्या वजह है कि नेटफ्लिक्स इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं कर रहा है, जबकि रिलीज़ से पहले ही थंगालान के ओटीटी राइट्स को नेटफ्लिक्स द्वारा खरीद लिया गया था। आईए जानते हैं कि नेटफ्लिक्स पर थंगालान के रिलीज़ न होने के क्या-क्या कारण रहे।

पा रंजीत के निर्देशन में बनी थंगालान फिल्म का बजट विकिपीडिया के अनुसार 100 करोड़ से 150 करोड़ तक बताया जा रहा है, और थंगालान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72 से 100 करोड़ का है। थंगालान ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना कि मेकर्स को उम्मीद थी। अब लोगों को इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने का इंतज़ार है। पर जो भी खबरें निकल कर आ रही हैं, वह काफी हैरान करने वाली हैं।

सिनेमाघरों में विक्रम की इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, पर वहीं क्रिटिक्स द्वारा दिए गए रिव्यू पॉजिटिव रहे। ज्यादातर सभी बड़े क्रिटिक्स ने इस फिल्म को एक डीसेंट वॉच फिल्म बताया था। यही वजह थी कि दर्शकों को इसके ओटीटी का इंतज़ार बहुत बेसब्री से है। साथ ही जिनको सबसे ज्यादा इंतज़ार है, वह है हमारी हिंदी ऑडियंस को। पर रिलीज़ के लंबे अरसे के बावजूद अब तक यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम नहीं की गई।

क्या वजह रही नेटफ्लिक्स पर थंगालान फिल्म के रिलीज़ न होने की

थंगालान फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी “स्टूडियो ग्रीन” ने मार्केट से एक बड़ा पैसा लिया था। क्योंकि मेकर्स को यह उम्मीद थी कि थंगालान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी, और वह मार्केट से उठाया हुआ पैसा अदा कर देंगे।

पर दुर्भाग्यवश ऐसा न हो सका, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल रही। जिससे इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स को मुनाफा छोड़ो, जमा भी निकालना मुश्किल हो गया।

इसके बाद इस फिल्म के मेकर्स को जो असली झटका लगा, वह था नेटफ्लिक्स की ओर से उतना अमाउंट देने से मना कर देना, जितना कि तय हुआ था। नेटफ्लिक्स ने कहा कि फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। तब हमारी तरफ से जितना इस फिल्म का तय अमाउंट था, वह अमाउंट नहीं दिया जाएगा।

अब मेकर्स ने इस बात पर कहा कि जिस अमाउंट की पहले ही डील हो चुकी है, हमें उतना ही अमाउंट चाहिए। मेकर्स द्वारा यह भी कहा गया कि अगर हमें नेटफ्लिक्स से इतना अमाउंट नहीं मिला, जितना कि तय हुआ था, तब तक हम इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ नहीं होने देंगे।

यही वजह रही है कि यह फिल्म होल्ड पर है।

मेकर्स ने यह प्लानिंग की थी कि उनकी अगली फिल्म कंगुवा, जो कि थंगालान फिल्म के बाद रिलीज़ की गई थी, यह हिट होगी और मेकर्स मार्केट से लिया अपना कर्ज चुका देंगे। इसके बाद मेकर्स कंगुवा और थंगालान दोनों फिल्मों को एक साथ नेटफ्लिक्स को दे देंगे, पर कंगुवा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया।

मेकर्स की सबसे बड़ी समस्या इस समय यह है कि मार्केट से लिया हुआ कर्ज और फिल्म “कंगुवा” का फ्लॉप होना, दोनों ही भारी पड़ रहे हैं।

यही एक वजह है कि यह दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती नहीं दिख रही हैं। कंगुवा फिल्म के राइट्स को नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ से पहले ही खरीद लिया था, और अब कंगुवा के फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स उतना अमाउंट नहीं देने वाला, जितना कि तय किया गया था। शायद अब कंगुवा भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने से होल्ड हो जाए। अब कंगुवा और थंगालान, इन दोनों फिल्मों का फ्यूचर अंधकार में दिखाई दे रहा है।

नेटफ्लिक्स की गलती यह है कि उन्हें पहले से ही यह तय कर लेना चाहिए था कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैसा रहेगा, उसी के अनुसार फिल्म की कीमत तय की जाएगी। और अगर नेटफ्लिक्स इसे नहीं लेना चाहते हैं, तो यह फिल्म किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म, जैसे कि जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। अब देखते हैं कि “थंगालान” ओटीटी पर रिलीज़ होती है या नहीं। ऐसी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट “फिल्मीदृप” पर बने रहें।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

दिसम्बर की इन कोरियन फिल्मो को “फ्री में देखे” मिस न करें

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment