रामचरण की 5 टॉप ग्रॉसिंग फिल्में “ये रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कहानियां”

Ram Charan 5 top grossing films

रामचरण तेजा कोनीडेला का जन्म 27 मार्च 1985 में चेन्नई में हुआ था, ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में साउथ के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग की है और कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।

2007 में इनकी पहली फिल्म आयी थी जिसका नाम था चिरूता, ये एक तेलुगु लैंग्वेज की फिल्म थी। इसके बाद एक-एक करके कई शानदार फिल्में इन्होंने टॉलीवुड को दी हैं।

आज इस आर्टिकल में हम इनकी फिल्मों के बारे में जानेंगे कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया, और लोगों को ये फिल्में कितनी पसंद आयी हैं।

1- मगधीरा Magadheera

2009 में रिलीज़ हुई ये एक एक्शन फैंटसी फिल्म है जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में रामचरण (हर्ष) और काजल अग्रवाल (इंदु) के रोल में नज़र आए थे। ये एक बेहतरीन स्टोरी है।

जिसमें खूब सारे एक्शन और फैंटसी के साथ एक अच्छी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म ने अपने समय में खूब कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर और कहानी के लेखक हैं एस.एस. राजामौली।

फिल्म की कहानी 400 साल पहले मित्रविंदा और उसके प्रेमी कालभैरव से शुरू होती है जो 1609 ई. में मर जाते हैं अपने राज्य की रक्षा और प्यार को पाने की तलाश में। इनका पुनर्जन्म कहानी को बहुत इंट्रेस्टिंग बनाता है।

इस फिल्म को 35 से 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2009 से 2013 तक 4 साल तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपना रिकॉर्ड बनाया था इस फिल्म ने, जिसे IMDB पर 7.7* की रेटिंग मिली है। ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

2- येवडु Yevadu

2014 की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया है, आपको एक इंट्रेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी इस फिल्म में।

जिस तरह फिल्म का मुख्य किरदार चरण (रामचरण) अपनी प्रेमिका की मृत्यु के बाद उसका बदला लेने के लिए आगे आता है, इसे देख आप फिल्म के दीवाने हो जाएंगे। रामचरण के अलावा फिल्म में आपको अल्लू अर्जुन, श्रुति हासन, काजल अग्रवाल आदि बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।

वामसी पैडिपल्ली द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बनाने में 36 करोड़ का बजट लगाया गया और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 92 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.8*।

3- नायक Nayak

2013 में रिलीज़ हुई रामचरण की एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म नायक का रनिंग टाइम 2 घंटे 33 मिनट का है। इस फिल्म में रामचरण नायक के किरदार में डबल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।

नायक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है और इसके हमशक्ल ने एक कत्ल कर दिया होता है, जिसके इल्ज़ाम में नायक को जेल जाना पड़ता है, लेकिन जैसे ही सच्चाई सामने आती है, नायक जेल से रिहा हो जाता है और असली कातिल को ढूंढने में लग जाता है।

ये एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसका निर्देशन वी.वी. विनायक ने किया है। इस फिल्म को 35 करोड़ के बजट में बनाया गया था, नायक ने 55 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.5*।

4- रंगस्थलम Rangasthalam

2018 में आयी ये एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 59 मिनट का है। फिल्म में रामचरण आपको चिट्टी बाबू के रोल में नज़र आते हैं। जो रंगस्थलम नामक गांव में षड्यंत्र में फंसे अपने बड़े भाई को बचाने के लिए एक ग्रुप बनाता है और उसकी लाइफ को खतरों से सेफ करता है।

फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं सुकुमार और फिल्म का टोटल बजट है 60 करोड़। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 207 करोड़ का कारोबार किया था और साउथ की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया। इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 8.4*।

5- विनय विद्या रामा Vinaya Vidheya Rama

2019 में आयी रामचरण की यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 26 मिनट का है। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में आपको रामचरण, राम कोनीडेला के रोल में नज़र आएंगे। जब राम के परिवार पर खतरा मंडराता है,

तो राम अपने परिवार को बचाने के लिए हर प्रयास करता है। फिल्म के डायरेक्टर हैं बोयापति श्रीनू। इसकी IMDB रेटिंग है 3.3*, इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ का बजट लगाया गया था, लेकिन फिल्म ने लगभग 64 करोड़ का ही कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aashram Season 4: लॉर्ड बॉबी की वापसी जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment