Aashram season 4:लॉर्ड बॉबी की वापसी जानें कब और कहां होगा स्ट्रीम

aashram season 4 release date

aashram season 4 release date:एमएक्स प्लेयर की तरफ से बॉबी देओल की एक फिल्म रिलीज़ की गयी थी जिसका नाम था आश्रम। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज़ किये गए और इन तीनो सीजन को तगड़ी विवर शिप मिली।काफी समय पहले आश्रम के सीजन ४ के आने की अनाउंसमेंट कर दी गयी थी। और ये सीरीज बहुत टाइम से बनकर तैयार है। लोगो को इसकी रिलीज़ का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।

अभी अमेज़न प्राइम और एमएक्स प्लेयर के एक साथ मर्ज होगया है और इस मर्जिंग की वजह से ही इस शो की रिलीजिंग में थोड़ी देरी की जा रही थी पर अब फाइनली आश्रम 4 रिलीज़ के लिये तैयार है।

अगर आप को भी इस सीरीज का इंतजार हैं अब आप दिसंबर की ठंड में इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं।पर अभी एक बात कन्फर्म नहीं हो पा रही है के इस बार लार्ड बॉबी के आश्रम को अमेज़न प्राइम अपने सब्सक्रिप्शन वाले प्लान पर लाएगा या एम एक्स प्लेयर के फ्री वाले प्लान पर इस शो को दिखाए गा।

aashram season 4 release date

PIC CREDIT X

सोर्स क्या कहता है

हमारे सॉर्स के मुताबिक इस सीरीज को एम एक्स प्लेयर पर ही रिलीज़ किया जायेगा क्यों की आश्रम सीरीज के जितने भी दर्शक है वो सभी एमएक्स प्लेयर के उपभोक्ता है,अगर ये सीरीज पहले प्राइम विडिओ पर भी रिलीज़ हुई होती तो एक चांस बनता था के इसे प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जाए पर अभी इसे आप एम एक्स प्लेयर के फ्री वाले प्लान पर स्ट्रीम कर सकते है।

क्यों हुआ डिले आश्रम 4

बहुत टाइम से ऐसी खबरे निकल कर आरही थी की आश्रम का सीजन ४ जल्द ही रिलीज़ किया जाना है क्यूंकि ये सीरीज बन कर तैयार है। पर एमएक्स प्लेयर और प्राइम विडिओ के मर्जर होने की वजह से जितने भी एम एक्स प्लेयर के शो थे वो सभी होल्ड कर दिये गये थे।

वजह ये थी के एम एक्स प्लेयर मंदी के दौर से गुजर रहा था और बहुत मुशिकल से सर्वाइव कर रहा था। पिछले एक से डेढ़ साल से ये खबर निकल कर बाहर आरही थी के एम एक्स प्लेयर को जियो सिनेमा या नेटफ्लिक्स के साथ मर्ज किया जा सकता है।

जियो सिनेमा की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डील होने के बाद उसने खुद को एमएक्स प्लेयर से अलग कर लिया। और नेटफ्लिक्स भारत में अकेले काम कर रहा है, जबकि प्राइम वीडियो ने एमएक्स प्लेयर का अधिग्रहण कर के उसे अपने साथ मर्ज कर लिया और अब ये अमेज़न एमएक्स प्लेयर के नाम से जाना जाएगा।

अब इस मर्जिंग के बाद पिछले दो से तीन महीनो में एम एक्स प्लेयर के जितने भी पेंडिग सीरीज थी वो सभी एक एक कर के दोबारा से रिलीज़ की जा रही है।
अब एम एक्स प्लेयर की सीरीज एम एक्स प्लेयर के साथ-साथ प्राइम विडिओ पर भी हमे देखने को मिल रहा है।

इसी तर्ज पर अब मेकर आश्रम के सीजन ४ को रिलीज़ करने के लिए तैयार है। सीरीज बन कर तैयार है बस इसे रिलीज़ इस लिए नहीं किया जा रहा था क्युकी ये कन्फर्म नहीं हो पा रहा था के एम एक्स प्लेयर किसके साथ मर्ज होता दिखेगा पर अब फाइनली एम एक्स प्लेयर को अमेज़न के साथ मर्ज कर दिया गया है और जल्द ही हमें आश्रम का ट्रेलर देखने को मिल जायेगा।

ये भी पढिये

सेक्टर 17:कम बजट में दमदार एक्शन बॉलीवुड भी हुआ दंग,टैंक वाला सीन जिसने इंटरनेट पर मचाई धूम

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment