Robot फिल्म वाले शंकर की धमाकेदार फिल्म आने वाली है।

Tamil filmstar ram charan big budget film game changer

Tamil filmstar ram charan big budget film game changer:दोस्तो आज हम बात करेंगे फिल्म Game Changer के बारे में इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में होंगे सुपरस्टार राम चरन हालाकि बीते दिनों इसके बजट को लेकर बहुत सी खबरे सामने आरही थी बताया जा रहा था की इसका बजट २५० करोड़ हो गया हैं ।

फिल्मे के डायरेक्टर की बात करे तो इसको “शंकर” ने डायरेक्ट किया है शंकर तमिल सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर हैं ।इससे पहले इन्होंने बहुत सी बड़ी बड़ी फिल्मे जैसे रोबोट और अपरिचित जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।शंकर ने एटली जैसे बड़े डायरेक्टर को ट्रेंड भी किया है ।


पहले ये खबर सामने आई थी की इस फिल्म का टाइटल आई सी फिफ्टीन होगा फिर बाद में इसका टाइटल चेंज कर के गेम चेंजर रख दिया गया ।शंकर ने ये कन्फर्म किया था की साल २०२३ में ये गेम चेंजर पर्दे पर आजाएगी लेकिन ये फिल्म डिले होने के कारण इसका कोई अपडेट नही आया आखिर इस फिल्म को बनने में इतना समय क्यों लगा और ये एक ओवर बजट फिल्म की श्रेणी में आगयी ।

इससे पहले कुछ अपडेट्स में ये कहा गया था की इसकी कहानी फ़िल्म हिंदुस्तानी से इंस्पायर हो सकती है, हालाकि एमजॉन के इवेंट में इसकी स्टोरी का कुछ खुलासा किया गया जिसमे बताया गया की फिल्म का हीरो एक आई एस ऑफिसर है जो की भ्रटाचार के खिलाफ जंग करता है और सिस्टम से लड़ता है।

फिल्म गेम चेंजर में ५ टाइटल ट्रैक्स होंगे जिनको बनाने में लगभग ५० करोड़ की लागत आई है। क्यों की प्रोड्यूसर दिल राजू ने ये बोला था की इस फिल्म के सभी गाने भव्य स्तर के होने चाहिए ।

इस फिल्म के सभी गानों के लिए अलग अलग डायरेक्टर्स को चुना गया हर गाने के लिए अलग डायरेक्टर होने के कारण इसके गानों की कोस्ट काफ़ी ज्यादा हो गई है।कन्फर्मेशन ये भी है की फिल्म की हीरोइन के रूप में कृति सेनन को कास्ट किया गया है इससे पहले कृतिसेनन ने तेरी बातों में उलझा जिया और क्रू जैसी फिल्मों में काम किया था।

देखने वाली बात ये भी होगी की क्या ये ओवर बजट फिल्म अपने बजट को रिकवर कर पाती है या नही , क्यों की बीते दिनों बहुत सी फिल्मे सिनेमा हाल में आई और पानी भी नही मांगा जिनमे से एक फ़िल्म हिंदुस्तानी २ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब कलेक्शन किए।

Shantanu maheshwari के कारनामे सुन कर आप हिल जायेगे रियल्टी शो ott और ढेर सारी फिल्मे

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now