pushpa 3 rampage release date 2028 allu arjun sukumar:‘सुकुमार’ के निर्देशन में एक बार फिर से ‘पुष्पा’ का तीसरा भाग आएगा जब से पुष्पा २ ने सिनेमा घरो में धूम मचायी है तब से ‘पुष्पा’ के फैन में इस बात को जानने की उत्सुकता काफी तेज़ी के साथ देखि जाने लगी है के आखिर “पुष्पा 3: द रैम्पेज” अब कब आएगी जो की पुष्पा का तीसरा भाग होने वाला है।
“पुष्पा 3: द रैम्पेज” के बारे में “पुष्पा 2: द रूल” के एंड में ही बता दिया गया था,पर यह नहीं बताया गया था के मेकर इसे रिलीज़ कब करेंगे हमने जो अपनी रिसर्च में पाया है वह सभी डिटेल अपने इस आर्टिकल में हम आपके साथ साझा करेंगे, और बतायगे की पुष्पा 3 कब तक रिलीज़ की जा सकती है फ़िलहाल मेकर की ओर से अभी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है,के वो इसे कब तक रिलीज़ करेंगे।
कब होगी “पुष्पा 3: द रैम्पेज” सिनेमा घरो में रिलीज़
“पुष्पा 3: द रैम्पेज” को बनाने वाले, मतलब जिन्होंने इस पर पैसा लगाया था, ‘वाई रविशंकर’ जो की माइथ्री मूवी मेकर्स के सह संस्थापक है।वाई रविशंकर ने 16 मार्च 2025 में एक इवेंट के दौरान मिडिया से रूबरू हुए, और जब इनसे “पुष्पा 3: द रैम्पेज” के बारे में पूछा गया है के यह फिल्म कब तक आती दिख सकती है इसका जवाब देते हुए रविशंकर बोलते है की “पुष्पा 3: द रैम्पेज” के लिए 2028 तक इंतज़ार करना होगा।
यह फिल्म आपको 2028 में आती दिख सकती है इसकी वजह इन्होने यह बतायी की फिल्म अभिनेता ‘अल्लू अर्जुन’ जो की पुष्पा सीरीज के मेन हीरो है वो अपनी आगामी दो फिल्मो में वयस्त रहने वाले है यही वजह है के “पुष्पा 3: द रैम्पेज” की शूटिंग में डिले देखने को मिलेगा।
कौन सी फिल्मो में है व्यस्त अल्लू अर्जुन
त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म AA23
लल्लन टॉप की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अपनी आगामी फिल्म निर्देशक ‘त्रिविक्रम श्रीनिवास’ की फिल्म ‘AA23’ कर रहे है।जिसका बजट तक़रीबन 1200 करोड़ रूपये का है। शायद यह तेलगु फिल्म की अब तक की सबसे महंगी फिल्म हो। यह मैथलॉजी और फैंटेसी जॉनर की होने वाली है। जहा पर अलौकिक घटनाएं, पौराणिक कथाएं , काल्पनिक दुनिया ,लोककथाएं देखने को मिल सकती है।
‘त्रिविक्रम श्रीनिवास’ की आखरी फिल्म ‘गुंटूर काराम’ जो की २०२४ में रिलीज़ की गयी थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।इससे पहले भी त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्लू अर्जुन जुलाई,पुत्र सत्यमूर्ति,अला वैकुंठपुरमुलु जैसी तीन फिल्मो में एक साथ काम कर चुके है।
यह तीनो फिल्मे सुपर हिट थी ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ जब हिंदी डबिंग में आयी तो हिंदी दर्शको ने इसे बहुत पसंद किया और इसी फिल्म से हिंदी पट्टी में अल्लू अर्जुन को लोग जानने लगे।’अला वैकुंठपुरमुलु’ का रिमेक बॉलीवुड में भी बनाया गया है जिसके मेन लीड में कार्तिक आर्यन नज़र आये थे फिल्म का नाम था ‘शहज़ादा’।
त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म AA23 की शूटिंग 2025 के अंत में या 2026 के शुरुवात में शुरू कर दी जाएगी।
अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म (AA22)
शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म बनाने वाले, ‘एटली’ की नयी फिल्म में अल्लू अर्जुन होने वाले है। यह फिल्म भी पेन इंडिया रिलीज़ होगी जिसका बजट 200 से 250 करोड़ तक हो सकता है। एटली की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होने वाली है जिसे सम्भवता 2027 में रिलीज़ किया जायेगा। पहले इस फिल्म में सलमान खान को लेना था इसके बाद रजनीकांत और कमल हसन का नाम सामने आया।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन में है पर क्या वजह रही के सलमान खान को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया अभी इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है।
सुकुमार की आने वाली फिल्म
पुष्पा के निर्देशक सुकुमार भी अपनी आने वाली फिल्म में वयस्त है,यह अपने आने वाले प्रोजेक्ट RC17 में बिज़ी है। यह फिल्म भी माइथ्री मूवी मेकर्स के द्वारा बनायीं जा रही जिसकी शूटिंग 2025 से 2026 तक चलने की उम्मीद है। फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर रामचरण को लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म को 2027 में रिलीज़ कर दिया जायेगा।
यही कुछ वजह है जिसके कारण “पुष्पा 3: द रैम्पेज” 2028 में आती दिख सकती है।
READ MORE
“खाकी: द बंगाल चैप्टर” :बेबी रुस्तम बनाने वाले नीरज पांडे की दमदार वापसी