“खाकी: द बंगाल चैप्टर” :बेबी रुस्तम बनाने वाले नीरज पांडे की दमदार वापसी

neeraj pandey khakee the bengal chapter on netflix 20 march

neeraj pandey khakee the bengal chapter on netflix 20 march:ए वेडनेस डे, स्पेशल 26 ,बेबी, रुस्तम जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडे अपनी एक नयी वेब सीरीज “खाकी: द बंगाल चैप्टर” लेकर आ रहे हैं।

जिसे 20 मार्च बर्हस्पतिवार से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दिया जायेगा यह सीरीज हिंदी के साथ रिलीज की जानी है।यहां हमें प्रोसेनजीत चटर्जी,जीत, नीरज पांडे की तिगड़ी एक साथ काम करती दिख रही है अब इंडस्ट्री के इतने टैलेंटेड लोग जब एक साथ काम करते है,तब कुछ अलग हट कर देखने को मिलता है। हिंदी के साथ यह सीरीज बंगाली भाषा में भी देखि जा सकती है।

कास्ट

जीत
प्रसेनजीत चटर्जी
परमब्रत चटर्जी
चित्रांगदा सिंह

कहानी सेट है, बंगाल में जब, 2000 गैंगस्टर और करप्ट राजनेता ने अपना पूरा कब्जा यहाँ जमा रखा था तब पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी यह सीरीज वैसे तो काल्पनिक है पर इसे सच्ची घटनाओं से प्रेरित बोला जा सकता है। शुरुआती कहानी को देखते हुए यहाँ कुछ नया जैसा तो नहीं लग रहा, जो पहले कभी देखा न गया हो।

2022 में आयी नीरज पांडे की सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ Khakee: The Bihar Chapter आयी थी। यहाँ भी पुलिस और गैंगस्टर के बीच की कहानी पेश की गयी थी। इसके साथ ही कुछ इसी तरह की जैसे मिर्जापुर,गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी सीरीज पहले भी देखी जा चुकी हैं।

नीरज पांडे की इस नई वेब सीरीज “खाकी: द बंगाल चैप्टर” का प्रमोशन ‘न’ के बराबर किया गया है क्या वजह है ये तो मेकर ही समझ सकते हैं। निर्देशक नीरज पांडे ने इससे पहले अपनी वेब सीरीज सिकंदर का मुकद्दर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की थी जो की एक सफल वेब सीरीज बनी थी ।

नीरज ने अजय देवगन के साथ औरों में कहाँ दम था बनायी इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं पर यह 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी थी,इसकी वजह से नीरज को बहुत सी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था।

नीरज की अभी तक जितनी भी वेब सीरीज आयी हैं सभी ने ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन किया और लोगों को पसंद भी खूब आयी यही वजह है के इनकी आने वाली सीरीज “खाकी: द बंगाल चैप्टर” का लोगों को इंतजार है।

read more

2025 ऑस्कर विनर ‘अनोरा’अब हिंदी में ‘यहाँ देखे’

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment