पंजाब फाइल: जानें क्यों इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहिए

Punjab File Movie Review

Punjab File Movie Review:पंजाब की मिट्टी फसलों के साथ-साथ दर्द की आग और आजादी की कहानी को भी दर्शाती है पंजाब फाइल में आपको इतिहास के साथ-साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएंगे इस फिल्म में पंजाबी इतिहास को अच्छे से दिखाया है।

पंजाब फाइल आजादी के टाइम की सच्ची घटनाओं को दिखाती है। जिसको डायरेक्ट किया है मनजोत सिंह ने इन्होंने इससे पहले “लंदन सिंह” नाम की एक फिल्म बनाई है तो आइये करते हैं इसका फुल रिव्यू।

पंजाब फाइल फुल मूवी रिव्यू

पंजाब फाइल एक ऐतिहासिक कहानी है जो इतिहास में पंजाब में हुई घटनाओं को दिखाती है।फिल्म के डायरेक्टर ने यह दिखाने की कोशिश की है। के किस तरह से पंजाबियों ने अपने गुरुद्वारों को ब्रिटिश से आजाद कराने मैं अपनी जान की क़ुरबानी दी थी।

पंजाब फाइल में हमें गुरप्रीत घुग्गी,हशनीन,अमिक विर्क जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। इसके हर एक सीन आपके दिल को छू जाएंगे। कहानी में पंजाब की आजादी और पंजाबियों के द्वारा ब्रिटिशों के खिलाफ चली लड़ाई को पेश किया गया है।

इसकी कहानी अपना फोकस पूरी तरह से गुरुद्वारों की आजादी पर रखती है इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं कहा जा सकता है बल्कि यह एक श्रद्धांजलि है उन पंजाबी जवानों के लिए जिन्होंने अपनी जान देकर अपने गुरुद्वारों को ब्रिटिशों से आजाद करवाया था।

फिल्म के हर एक सीन में हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है।पंजाब फाइल के माध्यम से पंजाबियों के ताकत और जज़्बे को अच्छे से दर्शाया गया है।इन जैसी फिल्मों को आज के यूथ को देखना चाहिए और इससे कुछ सीखना भी चाहिए।

पंजाब फाइल्स पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है गुरप्रीत घुग्गी ने बहुत से सीन्स में अपनी आंखों के दम पर पूरी की पूरी बात समझा दी है।मेकर ने हर एक सीन को अच्छे से क्रिएट किया है। फिल्म अपने सीधे टोन में चलती रहती है जो कहीं पर भी नहीं डगमगाती।

इसके हर एक कैरेक्टर के साथ आप एक इमोशनल जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। स्क्रीनप्ले को काफी इंगेजिंग रखा गया है जिससे इसके हर एक सीन को अपने जज्बात को दिखाने का मौका मिलता है।

फिल्म को देखते हुए आपको यह महसूस होता है कि जो हम देख रहे हैं यह असल जिंदगी में घटित हो चुका है। इसकी सिनेमाटोग्राफी हमें पुराने पंजाब की यादों में ले जाती है। फिल्म का बीजीएम इसके हर एक सीन को और भी इंपैक्टफुल बनाता है।

निष्कर्ष

जिनको पंजाब के इतिहास के बारे में नहीं पता है उस पीढ़ी को यह फिल्म जरुर देखना चाहिए इसको देखकर आप अपने इतिहास पर प्राउड फील करेंगे यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

इसलिए आपके मन को छू जाती है। यह फिल्म हार्ट टचिंग होने की वजह से आपको प्राउड और इंस्पायर करके जाने वाली है। हमें इस तरह की पंजाबी फिल्मो को इन्क्रेज करना चाहिए ताकि भविष्य में और भी इस तरह की फिल्में देखने को मिले। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार।

READ MORE

भर-भर के एडल्ट सीन के साथ रिलीज हुई डिस्पैच ,क्या ये घर परिवार के साथ देखने लायक है ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment