रोमांस और कॉमेडी से भरपूर कोरियन लैंग्वेज में बनी सीरीज जिसका नाम “पंप अप द हेल्दी लव” है, इसके पहले एपिसोड का प्रीमियर 30 अप्रैल 2025 को किया गया था।
1 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम वाले हर एपिसोड को दर्शकों की तरफ से बहुत प्यार मिला और यही वजह है कि इस शो को अच्छी रेटिंग मिली हुई है। बहुत इंटरेस्टिंग कहानी के साथ इस शो को बनाया गया है जिसमें मेकर्स की कड़ी मेहनत आपको देखते ही पता लगेगी।
ये शो इस हफ्ते का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अभी तक 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। रिलीज हो चुके एपिसोड की कहानी दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आई है कि एपिसोड की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है। आईए जानते हैं शो की कहानी के बारे में और इसके अगले एपिसोड की रिलीज से जुड़ी इनफॉरमेशन।

पंप अप द हेल्दी लव कास्ट:
मुख्य कलाकारों में ली जून यंग जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इससे पहले वीक हीरो क्लास 2, मेलो मूवी, द क्वीन हू क्राउंस, द इंपॉसिबल हायर जैसे शोज में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंजरिंन्स जैसे शो में सपोर्टिंग रोल भी किया है।
इसके अलावा मेन फीमेल कैरक्टर के तौर पर कोरिया कि बेस्ट कलाकार में से एक,मिस नाइट एंड डे, ब्लाइंड, वर्क लेटर ड्रिंक नाउ जैसे शो में काम कर चुकी जंग एऊन जी जैसी एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी। वहीं सपोर्टिंग रोल में आपको ली मी दो,ली सेउंग वू,पार्क संग यून,ली जी हये आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
पंप अप द हेल्दी लव, स्टोरी:
शो की कहानी ली मी रान और दो हयून जंग के साथ आगे बढ़ती है जिनके बीच के प्यार की शुरुआत का पूरा किस्सा आपको इस शो में बहुत ही इंटरेस्टिंग में दिखाया गया है।
हयून जंग जो एक जिम का मालिक और बॉडीबिल्डर है टूटे हुए दिल के साथ संघर्ष कर रही महिला मी-रान की मदद करता है ओ उसे प्रोत्साहित करता है कि,
वह एक बार फिर से अपने शरीर और जीवन को खुशियों से भरने का मौका ढूंढे। एक जिम से शुरू होकर दोनों के बीच का प्यार कैसे एक दूसरे के लिए मर मिटने तक का सफर तय कर लेता है ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
पंप अप द हेल्दी लव एपिसोड 11,12 रिलीज डेट:
इस शो के सभी एपिसोड को हर हफ्ते दो दो करके रिलीज किया गया है। हर बुधवार और गुरुवार इसके दो एपिसोड रिलीज किए गए हैं। अपनी पुरानी रिलीजिंग स्ट्रेटजी को यूज़ करते हुए शो के बाकी बचे दो लास्ट एपिसोड को भी आने वाले बुध और बृहस्पतिवार चार और पांच जून 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। यह शो आपको वेव और विकी के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
READ MORE











