Khan Sir Wife Name: खान सर की पत्नी का नाम जानें।

Khan Sir Wife Name

Khan Sir Wife Name: रिसेंटली सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है,जिसमें फेमस यूट्यूबर खान सर की शादी सेरेमनी फंक्शन सामने आया है। कई लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि खान सर ने चोरी छुपे निकाह कर लिया,हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,

क्योंकि उन्होंने बिहार राज्य के पटना शहर में भव्य मैरिज रिसेप्शन किया है,जिसमें कई बड़े युटयुबर्स और खान सर के सहभागियों के साथ बड़े पॉलीटिशियंस भी दिखाई दिए खान सर की शादी का यह वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर भूचाल आ गया है,क्योंकि अब हर कोई खान सर की वाइफ के बारे में जानना चाहता है।

खान सर की पत्नी का क्या नाम है:

सोर्सेज के मुताबिक खान सर ने अपनी शादी की जानकारी एक लाइव क्लास सेशन के दौरान ही अपने स्टूडेंट से साझा कर दी थी,जो कि उस समय की बात है जब पहलगाम अटैक हुआ था।

हालांकि शादी होने के बाद अब दर्शकों द्वारा “खान सर की पत्नी का नाम” जानने की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच गई है तो हम आपको बता दें खान सर की पत्नी का नाम A.S खान है।

Khan Sir Marrige

सिंदूर में दिखाई दी खान सर की पत्नी:

2 जून 2025 के दिन पटना शहर में “खान सर” ने अपनी मैरिज रिसेप्शन सेरेमनी रखी,जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखाई दे रहे हैं,जिनमे खान सर के साथ साथ उनके कई सहभागी भी मौजूद हैं हालांकि इसी बीच खान सर की पत्नी का फोटो भी वायरल हुआ है जो की एक काफी लंबे घूंघट और सिंदूर के साथ दिखाई दे रही हैं।

हालांकि मांग में भरे हुए सिंदूर के कारण खान सर की पत्नी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि खान सर के फैंस के ज़हन में बहुत सारे सवाल उमड़ रहे हैं,जिनमें से सबसे पहला सवाल यह है कि,क्या खान सर की पत्नी मुस्लिम धर्म की नहीं हैं ? हालांकि इस तरह के किसी भी सवाल का जवाब फिलहाल अधिकारीक तौर से खान सर द्वारा नहीं दिया गया है।

खान सर का असली नाम क्या है:

कई लोगों द्वारा इस बात को जानने की भी उत्सुकता रहती है कि क्या असल में खान सर का असली नाम यही है या फिर कोई और,सोर्सेज के मुताबिक खान सर का असली नाम फैसल खान है,हालांकि फिलहाल खान सर के असली नाम को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है,जिसके कारण बीते साल एक बड़ी कंट्रोवर्सी भी देखने को मिली थी,जिसमें खान सर को किसी अन्य धर्म का माना जा रहा था।

READ MORE

Rana Daggubati Rana Naidu Season 2 trailer Breakdown

Priyanka Tyagi Net worth: टिक टॉक से लेकर इंस्टाग्राम की हॉट और स्टाइलिश इन्फ्लूएंसर प्रियंका त्यागी की जाने कितनी है अर्निंग

Vaibhav Kumar Singh Death: सावधान इंडिया के इस मशहूर एक्टर की हुई कैंसर से मौत

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now