पावर ऑफ पांच एपिसोड 13, 14, 15, 16 स्टोरी एक्सप्लेन्ड

Power Of Paanch Episode 13 14 15 16 Story Explained

जियोहॉटस्टार के शो, पावर ऑफ पांच में अब तक आपने 12 एपिसोड देखे थे जिसमें 4 सुपर हीरो देखने को मिले थे और आगे के अब इसके 13वें एपिसोड में पांचवें एलिमेंट की तलाश खत्म हो जाएगी।

आपको 13वें एपिसोड की शुरुआत में ही पांचवें सुपर हीरो से इंट्रोड्यूस कर दिया जाएगा। पांचवें एलिमेंट से जुड़े सभी राज़ इन चार एपिसोड में खुलते हुए देखने को मिलेंगे।

इस एडवेंचरस शो में दिखाए गए बच्चों के पैरेंट्स ने पिछले एपिसोड में 4 एलिमेंट्स की तलाश पूरी कर ली थी जिसके बाद अब एक मिस्टीरियस बॉक्स को खोलने के लिए इन लोगों को पांचवें एलिमेंट की तलाश थी जिसके मौजूद होने पर ही उस मिस्टीरियस बॉक्स को खोला जा सकता है।

12 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया गया यह शो जिसकी मेकर एकता कपूर जैसी बेहतरीन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, आज से लगभग 20 साल पहले टीवी सीरियल की दुनिया में इनके द्वारा बनाए गए शोज़ के लोग दीवाने थे जो उस समय की ऑडियंस की लाइफ का एक पार्ट हुआ करते थे। लोग अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकाल कर इन सीरियल्स को देखा करते थे।

आइए जानते हैं एपिसोड अनुसार, रिलीज़ किए गए इन चार एपिसोड की कहानी के बारे में-

13 एपिसोड स्टोरी

13 एपिसोड के शुरू होते ही आपको पता चल जाएगा कि काय जो इस शो में एक गे का कैरेक्टर प्ले कर रहा है वही पांचवा एलिमेंट है जिसके पास जीवन से जुड़ी शक्तियां हैं। इसके बाद एक-एक करके कई राज़ दिखाए गए इन सभी कैरेक्टर्स के पेरेंट्स के जीवन से जुड़े देखने को मिलेंगे जो आपका इंटरेस्ट को पूरी तरह से होल्ड कर लेंगे।

इस एपिसोड के मिडल का एक सीन दिखाया गया है जिसमें चारों एलिमेंट्स जिनके पास पावर है एक साथ इकट्ठा होते हैं और अपनी-अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके दिखाते हैं। सभी कैरेक्टर्स के बीच की ना जब तकरार भी आपको देखने को मिलेगी स्पेशली जानवी और बेल के बीच।

14 एपिसोड स्टोरी

इस एपिसोड के स्टार्टिंग में ही आपको जानवी और उसकी मां के बीच की एक कन्वर्सेशन दिखाई जाएगी जिसमें काय के जीवन से जुड़े हुए कई गहरे राज़ों को खोला जाता है। कुछ ऐसे राज़ इस एपिसोड में खुलेंगे जो कहानी के लिए एक बड़ा ट्विस्ट होंगे।

एपिसोड में आपको जानवी के पावर से जुड़ी सच्चाई भी देखने को मिलेगी, कि क्यों जानवी की मां बेला के पावर को दुनिया से छुपाती है और जानवी जिसके पास कोई पावर नहीं है उसे दुनिया के सामने पावरफुल दिखाती है।

कार्तिक पांच एलिमेंट के मिलने के बाद अपने सभी रिचुअल्स को शुरू करता है इसके बाद जानवी के पास शक्तियां न होने का राज़ खुलने वाला ही होता है लेकिन जानवी की मां इन सबको रोकने के लिए क्या करेगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

15 एपिसोड स्टोरी

इस एपिसोड के शुरू होते ही जानवी का झूठ सबके सामने आ जाता है जब वो अपने पावर का यूज़ नहीं कर पाती है। तभी कार्तिक के ऑफिस में रणवीर के पिता की एंट्री होती है जो बेला को लेकर आता है और सबको यह बात पता चल जाती है कि पृथ्वी का पावर बेला के पास है। जब यह पांचवां एलिमेंट इकट्ठा हो जाते हैं तो मिलकर मिस्टीरियस बॉक्स को भी खोल लेते हैं।

जिसके बाद इस एपिसोड में सभी पेरेंट्स के बीच के आपसी झगड़े शुरू हो जाते हैं इसके बाद आपको बड़े-बड़े राज़ की परतें खुलती हुई देखने को मिलेंगी।

16 एपिसोड स्टोरी

16वें एपिसोड की कहानी की शुरुआत में ही आपको देखने को मिलेगा कि बेला कई हफ्तों से गायब है जिसके साथ बहुत सारे सस्पेंस और मिस्ट्री से जुड़े हुए सीन भी क्रिएट हो जाते हैं। रणवीर की सच्चाई सामने आने के बाद से ही उसके भाई (काय) और पिता के साथ काफी अनबन देखने को मिलेगी।

इस एपिसोड का अंत अली और बग्गू के साथ होता है जब अली गुस्से से लाल हो जाता है और उसका अग्नि एलिमेंट एक्टिव हो जाता है जिसकी वजह से उसका एक्सीडेंट हो जाता है और बग्गू भी इस एक्सीडेंट की चपेट में आ जाती है।

आगे क्या होगा, क्या बेला वापस आएगी साथ ही अली और बग्गू की क्या कंडीशन होगी जानने के लिए आपको इसके आगे के एपिसोड देखने होंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट, क्या अब हैं तीसरे रिलेशनशिप में,यहाँ जानिए सच्चाई

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment