Amir Khan:बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट, क्या अब हैं तीसरे रिलेशनशिप में,यहाँ जानिए सच्चाई

amir khan third relationship truth

amir khan third relationship truth:बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान वाले अभिनेता जिन्हें लोग उनकी एक्टिंग और परफेक्शन की वजह से जानते हैं लोगों के बीच इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दे की किसी महिला के साथ इनका तीसरा रिश्ता होने की खबर सामने आ रही है जिसने फैन्स को शॉक्ड कर दिया है।

यह खबर लोगों के बीच फैलते ही अब लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि क्या यह रिश्ता सीरियसली वे में आगे बढ़ेगा या फिर दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती वाला रिलेशनशिप है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल में –

क्या आमिर खान कर रहे हैं किसी को डेट?

बॉलीवुड के गलियारों में फैली हुई खबर के अनुसार इन दिनों आमिर खान किसी मिस्टीरियस वूमेन के साथ रिलेशनशिप में है और यह महिला कहीं और नहीं है बल्कि बेंगलुरु की रहने वाली है।

इस खबर ने तूल उस समय पकड़ा जब खुद आमिर खान ने अपने परिवार से इस वूमेन को मिलने के लिए स्पेशली मीटिंग ऑर्गेनाइज की। हमेशा से आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि इस खबर ने बाहर आते लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है।

अभी मिस्टर परफेक्टनिस्ट की तरफ से ऐसी कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है लेकिन अगर यह सच है तो आमिर खान के जीवन का यह तीसरा रिश्ता होगा।

न्यूज़ पोर्टल में जो खबर छापी गई है उसके अकॉर्डिंग आमिर खान बेंगलुरु की किसी मिस्टीरियस वूमेन के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन उनकी प्राइवेसी को सिक्योर करते हुए अभी कोई भी उनसे जुड़ी हुई आइडेंटिफिकेशन सामने नहीं लाई गई है।

आमिर खान फर्स्ट रिलेशनशिप

आमिर खान के जीवन का पहला रिलेशनशिप रीना दत्ता के साथ 1986 में शुरू हुआ था। इन दोनों ने शादी भी की थी और उनके दो बच्चे आएरा खान और जुनैद खान हैं। दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत तो प्यार से हुई थी लेकिन काफी लंबे समय तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।भले ही 2002 में इन दोनों एक दूसरे से तलाक ले लिया था लेकिन दोनों रिचुअल इवेंट्स में एक साथ होते हैं।

आमिर खान सेकंड रिलेशनशिप

रीना दत्ता से रिश्ता खत्म करने के बाद 2005 में आमिर खान किरण राव से शादी की। इनके जीवन का दूसरा रिश्ता था। किरण राव पर आमिर खान का एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद खान है। 15 साल तक यह दोनों एक साथ रहे फिर उसके बाद दोनों ने अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया था।

अगर आमिर खान के इस रिलेशनशिप की बात सच हुई तो यह उनके जीवन का तीसरा रिश्ता होगा, साथ ही यह देखना भी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा के क्या यह तीसरा रिश्ता आमिर खान के लिए जीवन भर साथ निभाने वाला होगा या नहीं।

READ MORE

एक्शन थ्रीलर और अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े सच जानने के लिए देखें।

Deva Remake:देवा कन्फर्म रीमेक मुंबई पुलिस

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment