Bagota City Of The Lost Hindi:एक्शन थ्रीलर और अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े सच जानने के लिए देखें।

Bagota City Of The Lost Hindi

Bagota City Of The Lost Hindi Dubbed Release:2024 में कोरिया में रिलीज हो चुका एक शो जिसका नाम “बगोटा सिटी ऑफ द लॉस्ट है” थ्रिलर जोनर में यह एक बेस्ट शो है जिसकी रिलीज के बाद इस शो को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला और फिर नेटफ्लिक्स नहीं इसे हिंदी डब करके इंडिया में रिलीज करने का फैसला किया।

अगर आप भी कोरियन ड्रामा और कोरियन लैंग्वेज में बने बेस्ट कंटेंट की तलाश में रहते हैं तो यह फिल्म आप किसी भी हालत में मिस ना करना। आईए जानते हैं फिल्म की रिलीज और कहानी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें के इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है और कब ये फिल्म आपको हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

इस फिल्म में कोरिया के बेस्ट एक्टर “सॉन्ग जून की” भी देखने को मिलेंगे जो इससे पहले क्वीन ऑफ़ टियर्स में कैमिओ रोल में नजर आए थे लेकिन अब ये इस फिल्म में मेन करैक्टर की तरह नज़र आने वाले हैं।
आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी और कब इसकी हिंदी डब रिलीज होगी। क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है?

बगोटा सिटी ऑफ लॉस्ट कहानी-

बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म की 16 साल के एक लड़के से शुरू होती है जो बगोटा सिटी में आकर रहने लगता है ताकि एक अच्छी जिंदगी जी सके। क्योंकि इस हीरो को बहुत सारा पैसा कमाना है और एक अच्छी जिंदगी जीनी है

जिसके लिए उसे ब्लैक मार्केट में धंधा करने का रास्ता अपनाना पड़ता है।जिसके बाद यह उस ब्लैक मार्केट का किंग बन जाता है। आगे क्या होगा इस गलत रास्ते पर चलने के बाद इस हीरो की जिंदगी में और कौन-कौन सी परेशानियां सामने आएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

बगोटा सिटी ऑफ लॉस्ट हिंदी डब्ड रिलीज डेट-

अगर आप एक्शन थ्रिलर की शौकीन है और आपको अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़ी कहानी देखना पसंद है, किस तरह से लोग इस ब्लैक मार्केट में एंट्री करते हैं और अपना अच्छा खासा नाम बनाते हैं

भले ही गलत कामों के लिए लेकिन यह लोग बहुत ज्यादा फेमस हो जाते हैं यह सब जानने के लिए आपको बगोटा सिटी ऑफ़ लॉस्ट नाम की यह कोरियन फिल्म देखनी होगी जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में 4 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

Read more

पत्नी और पति के दोस्त का मर्डर,इल्जाम पति पर अब आखिर कातिल कौन ?

भूतों से लेकर चुड़ैलों तक नेटफ्लिक्स पर रात में न देखे ये 7 फैंटेसी फिल्में

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment