पवन सिंह का धाकड़ गाना “उमरिया का रोग हां नजरिया से होला” जिसे सुनकर दिल पिघल जाए।

Published: Tue Jun, 2025 5:10 PM IST
Pawan Singh Heart Melting Song 'Umariya ke rog haan nazariya se hola' A Soulful Tale of Love's Pain

Follow Us On

भोजपुरी सुपरस्टार सुर की जादूगरी से फैन के दिलों पर राज करने वाले पवन सिंह के यूट्यूब पर हर हफ्ते कोई ना कोई गाने के वीडियो आते रहते हैं। पवन सिंह के ज्यादातर गाने आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चले जाते हैं। पर आज के हम अपने इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं पवन सिंह के उस गाने के बारे में जोकि पवन सिंह की मासूमियत भरी अदाकारी की और उनकी सुरों की जादूगरी की वजह से आज इतने सालों के बाद भी उतना ही सुना जाता है।आईए जानते हैं कौन सा है पवन सिंह का यह गाना।

पवन सिंह भोजपुरी सॉन्ग

पवन सिंह का उमरिया के रोग हां नजरिया से होला जिसमें पवन सिंह का साथ दे रही है पाखी हेगड़े फिल्म का नाम है “प्यार मोहब्बत जिंदाबाद” इस गाने को पवन सिंह के साथ कल्पना ने मिलकर गाया है जिसके भावात्मक बोल आपके कान से होकर सीधे दिल में उतर जाएंगे।

Pawan Singh 3

पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर व्यू के मामले में अपना नाम शानदार तरह से दर्ज करवाया है इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 50 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। इसको यूट्यूब के वेव म्यूजिक चैनल पर देखा जा सकता है पवन सिंह का यह गाना आज 2025 में भी उनके फैन के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है गाने के वीडियो में पवन सिंह जबरदस्त शानदार और भावात्मक एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

यूट्यूब पर इस गाने को पवन सिंह के फैन के द्वारा तरह-तरह के कमेंट मिलते दिखाई दिए । डॉ भरत यादव लिखते हैं “यह गाना कितना भी सुन लो पर मन नहीं भरता है ऐसा म्यूजिक जो दिल को छू जाता है खास करके प्यार करने वालों को” वही एक दूसरे यूजर अभिषेक कुमार लिखते हैं,

“प्यार के दर्द में ऐसा समय मैं बिता रहा हूं इस गाने को रोज रोज देखकर एक-एक इसका व्यू बढ़ा रहा हूं” लव कुश गिरी लिखते हैं “पवन भाई आपका गाना कभी भी पुराना नहीं लगता जब भी सुनो तो नया ही दिखता है” रंजीत लिखते हैं “कल्पना पटवारी और पवन सिंह को कभी नहीं भूल पाएगी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री”।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2025: रोमांचक लाइव एक्शन फंतासी फ़िल्म।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts