Palak Tiwari: पलक तिवारी ने किया अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े का खुलासा

Palak Tiwari shared the story of her ex boyfriend

Palak Tiwari shared the story of her ex boyfriend: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चाओं में है।हाल ही में अपनी फिल्म द भूतनी के प्रमोशन के दौरान पलक ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया जिसकी अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।चलिए जानते है आखिर पलक ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर क्या खुलासा किया।

बॉयफ्रेंड के साथ झगड़े का सुनाया किस्सा:

पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है।हाल ही में अपनी फिल्म द भूतनी के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी प्यार में कुछ पागलपन किया है तो उन्होंने बेबाकी से अपने हाइ स्कूल के टाइम का एक किस्सा सुनाया।

उन्होंने बताया कि जब वह हाइ स्कूल में थी तब स्कूल में उनका अपने एक्स बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ उस समय पलक को कार पिक करने आती थी और उनका बॉयफ्रेंड बस से जाता था।पलक ने अपने बॉयफ्रेंड का बैग कम से कम 200 बार खींचा और अपनी बातों में उलझाती रही उसने कहा भी कि तुम क्रेजी हो रहीं हो पर पलक अपनी बातें सुनाती रही और फिर हुआ यूं कि उनके बॉयफ्रेंड की बस छूट गई और उसे पूरी रात स्कूल में रहना पड़ा।

इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की अफवाह:

पलक तिवारी काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की चर्चाओं में रहती है।उन्हें इब्राहिम के साथ कई इवेंट्स में साथ भी देखा गया है।हालांकि दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है।साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान जब इब्राहिम से इस रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे दोस्ती का नाम दिया।

बॉलीवुड में उभरते सितारों में से एक:

Palak Tiwari Shared The Story Of Her Ex Boyfriend

PIC CREDIT INSTAGRAM

जहां श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू किया है वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थी।इसके अलावा वह संजय दत्त ,मौनी रॉय,और सनी सिंह के साथ फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई है।

READ MORE

Babil Khan must Watch Highest Rating Series:वायरल वीडियो वाले बाबिल खान की भोपाल की सच्ची घटना पर आधारित, yrf की पहली सीरीज

Nawazuddin siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैन है तो यह मूवीज और सीरीज बिल्कुल मिस न करे, सुपर स्टार सलमान खान के साथ भी किया है काम

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now