पल पल दिल के पास ओटीटी रिलीज़ डिटेल्स

pal pal dil ke paas ott release details

सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास को 20 सितंबर 2019 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म से करण ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। करण के साथ हमें साहेर बंबा, दीक्षा सेठ जैसे कलाकार देखने को मिले थे। फाइनली अब इस फिल्म को पांच साल बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है, आइए जानते हैं कहां देखने को मिलेगी पल पल दिल के पास

पल पल दिल के पास ओटीटी प्लेटफॉर्म

पल पल दिल के पास फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया था, और इन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 10 करोड़ का निराशाजनक कलेक्शन किया था। वो कहते हैं न कि कुछ फिल्में अच्छी होने के बाद भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं, बस वैसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी देखने को मिला था।

सनी देओल और उनके बेटे करण देओल के फैंस का अब इंतज़ार खत्म होता दिख रहा है, आखिरकार इसे जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा रहा है।

कब होगी पल पल दिल के पास जियोहॉटस्टार रिलीज़

2 घंटे 34 मिनट की पल पल दिल के पास को अब आप जियोहॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म का पहले सिर्फ टीवी प्रीमियर ही किया गया था, अब फाइनली पांच साल बाद हमें यह फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल रही है।

कैसी है पल पल दिल के पास

फिल्म में करण देओल को एक अनाथ बच्चे के रोल में दिखाया गया है, जो एडवेंचर ट्रिप का कारोबार करता है।

साहेर को यूट्यूब ब्लॉगर दिखाया गया है, जो अपने बनाए वीडियो दुनिया को दिखाती है। करण की कंपनी इस एडवेंचर ट्रिप के लिए बहुत ज़्यादा पैसा चार्ज करती है, बस इसी का पर्दाफाश करने के लिए साहेर यह प्लान बनाती है कि वह इनके ट्रिप पर जाएगी और देखेगी कि आखिर ये इतना पैसा क्यों लेते हैं।

अब इस एडवेंचर भरी ट्रिप की शुरुआत होती है, पहले तो दोनों में नोकझोंक होती है, पर बाद में ये प्यार में बदल जाती है। कहानी यहीं खत्म नहीं होती, आगे आपको बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं।

पहले भी इस तरह की फिल्में आपने देखी होंगी, कहानी में कुछ नयापन देखने को नहीं मिलता। अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है, तो इसे आप एक बार देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Love in 39 Degrees Review: अगर आपको सच्ची मोहब्बत है तो इसे बिलकुल भी मिस न करें

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment