pal pal dil ke paas ott release details:सन्नी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास को 20 सितंबर 2019 को रिलीज़ किया गया था।
इस फिल्म से करण ने फ़िल्मी सफर शुरू किया था। करण के साथ हमें साहेर बंबा दीक्षा बहल जैसे कलाकार देखने को मिले थे। फाइनली अब इस फिल्म को पांच साल के बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जा रहा है आइये जानते है कहा देखने को मिलेगी पल पल दिल के पास।
PIC CREDIT X
पल पल दिल के पास ओटीटी प्लेटफार्म
पल पल दिल के पास फिल्म का निर्देशन खुद सन्नी देओल ने ही किया था। और इन्होने इसे प्रोडूस भी किया , फिल्म को समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली।
30 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज़ 10 करोड़ का निराशा जनक कलेक्शन किया था। वो कहते है न के कुछ फिल्मे अच्छी होने बाद भी सिनेमा घरो में अच्छा परफॉर्म नहीं करती बस वैसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी देखने को मिला था।
सन्नी देओल और इनके बेटे करण देओल के फैन का अब इंतज़ार खतम होता दिख रहा है आखिर कार इसे ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा रहा है
PIC CREDIT X
कब होगी पल पल दिल के पास अमेज़न प्राइम रिलीज़
2 घंटे 24 मिनट की पल पल दिल के पास को अब आप अमेज़न प्राइम विडिओ पर जा कर देख सकते है। इस फिल्म को पहले सिर्फ टीवी प्रीमियर ही किया गया था अब फाइनली पांच साल के बाद हमे यह फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल रही है।
कैसी है पल पल दिल के पास
फिल्म में करण देओल के माता पिता को नहीं दिखाया गया है यह एक अनाथ बच्चे के रोल में दिखाई देते है और एडवेंचर ट्रिप का कारोबार करते है।
सहर को यूट्यूब ब्लॉगर दिखाया है जो अपने द्वारा बनाए गए विडिओ दुनिया को दिखाती है। करण की कम्पनी इस एडवेंचर ट्रिप के बहुत ज़ादा पैसा चार्ज करती है बस इसी का पर्दा फाश करने के लिए सहर यह प्लान बनाती है के इनके ट्रिप पर जाउंगी और देखूंगी के आखिर ये इतना पैसा क्यों लेते है।
अब इस एडवेंचर भरी ट्रिप की शुरुवात होती है पहले तो दोनों में नोकझोक होती है पर बाद में ये प्यार में बदल जाती है। कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे आपको बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है।
पहले भी इस तरह की फिल्मे आपने देखि होगी कहानी में कुछ नया पन देखने को नहीं मिलता। अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है तो इसे आप एक बार देख सकते है।
READ MORE
Girls Will Be Girls Review:मीरा और श्री की प्रेम कहानी बनी लव ट्राइंगल, वजह बनी खुद मीरा की माँ
स्क्विड गेम से पहले इस दिन देखे बीस्ट गेम का बड़ा धमाका
पाताल लोक की वो तीन दुनिया,जिसमे इंसान नहीं कीड़े रहते है,कब होगा रिलीज़ पाताल लोक सीजन 2