नए एपिसोड में दिखेगा नया मोड़, जानने के लिए तैयार हो जाइए

Our Unwritten Seol K-drama last episode 2025

13 जून 2025 को प्रीमियर हुआ कोरियाई शो “अवर मूवी” के अभी तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, और दर्शक इसके अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SBS ओरिजिनल शो “अवर मूवी” ने नामगुंग मिन की फिल्म के लिए टेबल रीड सीन की कुछ झलकियां साझा की हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।

क्या है “अवर मूवी” की कहानी?

“अवर मूवी” एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो फिल्म निर्देशक ली जे-हा और महत्वकांक्षी अभिनेत्री ली दा-यूम की प्रेम कहानी को दर्शाती है। ली दा-यूम एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, और उनके पास जीवन के सीमित पल बचे हैं, जो कहानी को और मार्मिक बनाता है।

Our Movie Kdrama

अभी तक की कहानी

पिछले एपिसोड्स में, ली जे-हा ने अपनी फिल्म के लिए ली दा-यूम को मुख्य भूमिका में लेने का फैसला किया। हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने टैलेंटेड स्टार चाए सेओ-यंग को प्राथमिकता दी। ली जे-हा ने अपनी दृढ़ता और विश्वास के साथ सभी को मना लिया कि ली दा-यूम ही इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इस दौरान, उनकी और ली दा-यूम की प्रेम कहानी भी गहराने लगी।
एपिसोड 4 में क्या होगा?

आगामी एपिसोड के प्रीव्यू में दिखाया गया है कि ली जे-हा की फिल्म के सभी कलाकार और क्रू मेंबर टेबल रीड के लिए एकत्रित हुए हैं। चाए सेओ-यंग स्क्रिप्ट पढ़ते हुए आत्मविश्वास के साथ नजर आ रही हैं, जबकि निर्माता बू सेउंग-वॉन गंभीर और केंद्रित दिखाई दे रहे हैं। इस एपिसोड में ली जे-हा और ली दा-यूम की कहानी में नए मोड़ और रोमांचक विकास देखने को मिलेंगे।

अवर मूवी एपिसोड 4 रिलीज डेट

ली जे-हा और ली दा-यूम की कहानी के नए अध्याय को देखने के लिए दर्शक एपिसोड 4 देख सकते हैं, जो 21 जून 2025 को रिलीज हो चुका है। यह शो SBS चैनल पर और चुनिंदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post