Altbalaji New Release:ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी की वापसी, 5 नए शोज़ के साथ।

Ott platform Alt Balaji returns with 5 new shows

Ott platform Alt Balaji returns with 5 new shows:एक ज़माने में “बालाजी टेलीफिल्म” का नाम, स्टार प्लस के पारिवारिक धारावाहिकों की शुरुआत में देखने को मिलता था। पर कुछ समय के बाद एकता कपूर की इस कंपनी ने अपना ओटीटी ऐप लॉन्च किया जिसे अल्ट बालाजी का नाम दिया गया।

हालांकि वैसे तो इस ऐप के रिलीज होने से पहले अमेजॉन और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म मार्केट में अपने पांव जमा चुके थे। लेकिन अल्टबालाजी ने दर्शकों को कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कंटेंट देने की कोशिश की, जिसमें एक्सट्रीम लेवल के बोल्ड शोज़ शामिल थे।

वैसे तो यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एडल्ट था पर इसे बनाने वाले लोगों ने अपना एक्स्ट्रा दिमाग लगाया और कुछ चीजों को छुपा कर बाकी हर चीज अपने शोज़ के माध्यम से दर्शकों को परोसी।

अब क्योंकि इस ऐप पर आने वाले सभी वेब सीरीज और शोस आपत्तिजनक तो थे पर उस लेवल के नहीं, जिन्हें बैन किया जा सके। काफी समय तक या सिलसिला चलता रहा पर बीते सालों में अल्ट बालाजी पर कम उम्र के लोगों को अपनी वेब सीरीज में काम करने का मौका देने के आरोप लगे।

जिसके चलते मार्केट से अल्ट बालाजी पूरी तरह से गायब हो गया। और अब फाइनली कुछ समय का अंतराल लेने के बाद अल्ट्बालाजी ऐप पर आ रहे हैं बहुत सारे नए-नए शोज़। जोकी पूरी तरह से इनकी पिछली शोज़ की थीम पर ही आधारित हैं,इन्हीं के बारे में आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे।

ओटीटी अल्ट बालाजी के आने वाले नए शोज़:

१-बैंकरोड।
२-हनी ट्रैप स्क्वाड।
३-पंच बीट सीज़न २।
४-दिल मांगे मोर।
५-इश्क कातिलाना।

निष्कर्ष:

इससे पहले अल्ट बालाजी ऐप पर सिर्फ फुल एचडी कंटेंट ही देखने को मिलता था जिसे आप 1080 पिक्सल्स के भीतरी देख सकते थे।

लेकिन अब इन्होंने अपने प्लेटफार्म को और भी ज्यादा इन्हेंस किया है, जिससे वे अपने यूजर्स को और भी ज्यादा बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकें। इसी के चलते ओटीटी अल्ट बालाजी पर आने वाले सभी नए शोज़ को 4K क्वालिटी में भी देखा जा सकता है।

READ MORE

Genie Make A Wish For:क्या इस रोमांटिक कोरियन जिन की कहानी हिंदी में आएगी?यहाँ जानिए

गलती से हुआ स्पर्म डोनेट श्रिया बनी माँ,बाप को ढूढ़ने में हुआ खेल,जानिए हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम

Love Scout Ending Explain:इस हफ्ते सबसे ज़्यादा देखे गए शो का अंत,हैप्पी और सैड???

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now