खुशी मुखर्जी की बोल्ड अश्लील ड्रेस पहनने पर अब rozliyn khan ने की अरेस्ट करने की माँग

By Anam
Published: Wed Jul, 2025 3:23 PM IST
Khushi Mukherjee की बोल्ड अश्लील ड्रेस पहनने पर अब rozliyn khan ने की अरेस्ट करने की माँग

Follow Us On

आज कल खुशी मुखर्जी अपने भद्दे आउटफिट के लिए काफी ट्रोल की जा रही है। हाल ही में वह कुछ ऐसी ड्रेस मीडिया के सामने पहनकर आई जिसे पहनने में वो खुद ही अनकम्फर्टेबल नज़र आई। साथ ही फलक नाज ने भी उनकी खूब क्लास लगाई है। अब इस विवाद के चलते रोजलिन खान ने भी खुशी मुखर्जी पर निशाना साधा है।

रोजलिन ने कहा “लिमिट से बाहर जा रहा है”

बीते कुछ दिन पहले खुशी मुखर्जी ब्लैक आउटफिट के साथ मीडिया के सामने आई थी जिसमें उन्होंने सिर्फ कुर्ता पहन रखा था और ऊप्स मोमेंट्स से बचने के लिए वह खुद को कवर करने की कोशिश कर रही थी।उनकी इस वीडियो पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा अब रोजलिन खान ने भी खुशी पर निशाना साधा है। और उनकी ड्रेसिंग सेंस को लिमिट से बाहर बता दिया है।

अरेस्ट करने की मांग:

रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी की वो ब्लैकआउटफिट वाली वीडियो लगाई और साथ में लिखा “ये लिमिट से बाहर जा रहा है इस आईडिया के पीछे जो कल्प्रिट्स है उसे गिरफ्तार किया जाए! अगर कोई समाज में अश्लीलता फैलाता है तो इन धाराओं के तहत एक्शन लिया जा सकता है” और उसके बाद नीचे कुछ धाराएं लिखी जिसमें आईपीएस धारा 294 पब्लिक प्लेस पर अश्लील एक्ट या गाने और आईटी एक्ट सेक्शन 67-सी ऑनलाइन अश्लील कंटेंट प्रकाशित या प्रसारित करना जैसी धारा शामिल है।

फलक नाज ने भी ली थी क्लास:

रोजलिन खान से पहले खुशी मुखर्जी की इस बोल्ड आउटफिट पर फलक नाज भी भड़क उठी थी उनका कहना था खुशी मुखर्जी के इस बोल्डनेस पर एक्शन लेना चाहिए साथ ही जब खुशी ने खुद की तुलना उर्फी जावेद से की थी तो उस पर भी फलक ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि “उर्फ़ी क्रिएटिव थी वह प्लास्टिक चम्मच और टायर से ड्रेस बनाती थी”।
खुशी मुखर्जी अपनी बोल्डनेस की वजह से काफी ट्रोल हो रही है और आए दिन उनकी ड्रेस को लेकर बवाल हो रहा है। यूजर्स से लेकर सिलेब्स तक उनके पहनावे को पसंद नहीं कर रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Khushi Mukherjee: ट्रोलिंग के बाद खुशी मुखर्जी ने पढ़ी कैमरे पर हनुमान चालीसा यूजर्स ने की कमेंट्स की बरसात

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts