neutopia series hindi dubbed version date and time:पार्क जियोंग-मिन और जीसू की अमेजॉन प्राइम पर कोरियन रोमांटिक सीरीज रिलीज की जाने वाली है जिसका नाम है न्युटोपिया।अगर आप भी न्युटोपिया को हिंदी में देखने के लिए काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं तब यह इंतजार आपका 7 फरवरी 2025 को आकर खत्म होता है।
न्युटोपिया एक जोम्बी सीरीज होने वाली है और इस सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे 7 फरवरी से पहला एपिसोड हिंदी में देखने को मिल जाएगा। जैसे ही रात के 12 बजे शुक्रवार 7 फ़रवरी लगेगी आपको इसका पहला एपिसोड देखने को मिल जायेगा।
सीरीज में टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसके हर एक एपिसोड को शुक्रवार के दिन रिलीज किया जाना है और इसका अंतिम एपिसोड मार्च के आखिरी सप्ताह में देखने को मिलेगा।अभी इसकी इंटरनल डबिंग का काम किया जा रहा है जिसको देखते हुए जल्दी हमें इसका ट्रेलर हिंदी डबिंग के साथ यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा।
क्या होने वाली है “न्युटोपिया” की कहानी
न्युटोपिया को एक काल्पनिक जगह के नाम से भी जाना जाता है सीरीज में हमें साउथ कोरिया के सियोन सिटी की कहानी देखने को मिलेगी। इस पूरे शहर में जोंबी वायरस आगया है और इसी शहर में दो कपल भी रह रहे हैं जब इस पूरे शहर में चारों तरफ जोंबी फैल जाते हैं तब यह दोनों एक दूसरे की तलाश में बाहर निकलते हैं।
दोनों का यह मानना है कि वह एक साथ मिलकर इस खतरे से लड़े और जितना भी टाइम बचा है वह एक साथ बिताये।अब क्या यह दोनों मिलकर इन जोंबी से लड़ सकेंगे क्या यह जोंबी पूरे कोरिया को नष्ट कर देते हैं यही इस पूरी सीरीज में हमें देखने को मिलेगा।
8 एपिसोड में यह पूरी सीरीज देखने को मिलेगी जिसकी लेंथ 35 से 45 मिनट के बीच की होगी हमेशा से कोरियन सीरीज हमें रोमांटिक कॉमेडी के रूप में ही देखने को मिलते हैं पर कभी-कभी कोरिया की ओर से ट्रेन टू भुसान जैसी फ़िल्में भी आती दिखाई दे जाती हैं उसी तर्ज पर हमें अब न्युटोपिया जैसी जोंबी सीरीज भी देखने को मिलेगी न्युटोपिया 240 देश में एक साथ 7 फरवरी को वीकली एपिसोड के बेस पर रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE
Mrs Zee5:क्या आपकी शादी होने वाली है? ज़रूर देखें ज़ी5 की नई फिल्म मिसेज़।
The Witch Upcoming K Drama:2025 रहस्यमयी प्रेम कहानी,इंतजार खत्म जानें रिलीज डेट और ट्रेलर रिव्यू