Mrs Zee5:क्या आपकी शादी होने वाली है? ज़रूर देखें ज़ी5 की नई फिल्म मिसेज़।

Mrs zee5 orignal film trailer breakdown in hindi

Mrs zee5 orignal film trailer breakdown in hindi:सानिया मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिसेज’ का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर अभी अभी ड्रॉप कर दिया गया है। सानिया जिन्हें आपने इससे पहले कटहल,लव हॉस्टल और हिट जैसी फिल्मों में देखा होगा।

मिसेज का डायरेक्शन अराती कादव ने किया है, साथ ही जिओ की भागीदारी है। अब क्योंकि यह जी5 की ओरिजिनल फिल्म है जिस कारण हमें इसकी पटकथा काफी यूनीक देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य किरदार में निशांत दहिया और कंवल जीत सिंह भी दिखाई देते हैं। मूवी की कहानी मुख्य रूप से हाउस वाइफ के इर्द गिर्द घूमती है।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

कहानी मुख्य रूप से रिचा (सानिया मल्होत्रा) पर आधारित है जोकी एक हाउसवाइफ होने के साथ संगीत और नृत्य का भी काफी शौक रखती है। हालांकि जल्दी शादी हो जाने के कारण रिचा अपनी जिंदगी में वह सब अचीव नहीं कर सकी,जो कर सकती थी।

और शादी हो जाने के बाद भी अपनी उन अधूरी ख्वाहिशो को पूरा करने के पीछे भागती हुई नजर आती है,जिनके हस्बैंड का किरदार निशांत दहिया ने निभाया है। जिसके घर में उसकी जॉइंट फैमिली भी मौजूद है जिनमें निशांत के पिता कंवलजीत सिंह जो काफी स्ट्रिक्ट स्वभाव के हैं। अब कैसे रिचा इस स्ट्रिक्ट फैमिली में फिट हो पाती है, या फिर इस घर के रूल्स को पूरी तरह से चेंज कर देती है यह सभी चीज जाने के लिए आपको देखनी होगी मिसेज।

रिलीज़ डेट-

फिलहाल zee5 कि इस ओरिजनल फिल्म का कोई भी रिलीजिंग कंफर्मेशन नहीं दिया गया है, हालांकि फिल्मीड्रिप का मानना है इसे फरवरी महीने की शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा।

बुलेट पॉइंट-

फिल्म की कहानी समाज में जिस तरह से परिवार में आई नई बहु के प्रति सामाजिक अवधारणा बनी हुई होती है उसे यह बखूबी दिखाती है। स्टोरी में लड़कियों को शादी के बाद भी खुद की पर्सनालिटी को चेंज न करने का भी संदेश दिया गया है।

READ MORE

Bookmyshow VOD:शुगर बेबी के साथ, 3 नई धमाकेदार फिल्में।

भोजपुरी फिल्म करियथी रानी की संघर्षपूर्ण कहानी काले रंग के भेद भाव को उजागर करती

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment