Netflix first Pakistani drama relese date:ऐसा पहली बार है जब कोई पाकिस्तानी ड्रामा “जो बचाए हैं सॉग समेट लो” (Jo Bachay Hain Sang Samait Lo) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। इसके मुख्य किरदारों में पाकिस्तान के मशहूर कलाकार और मशहूर जोड़ी अहद रज़ा मीर और इकरा अजीज नजर आएंगे, जिससे इसे लेकर चर्चाएं उफान पर हैं।
शो में अहद रजा मीर सिकंदर की भूमिका में दिखाई देंगे और बात करें अभिनेत्री का इकरा अजीज की तो वह लीजा की भूमिका मैं नजर आएंगी। इस सीरीज को इटली जैसे सुंदर देश में फिल्माया जा रहा है जिसकी शूटिंग के वीडियो आए दिन तेजी से वायरल होते रहते हैं।
जिनमें अहद और इकरा कई बार एक साथ नजर आ चुके हैं। साथ ही इन वीडियो में इटली की सुंदर सड़के और सुहाना माहौल भी दिखाई देता है जो रोमांस के दृश्यों को और भी बढ़ा देता है, हालांकि पहले इस शो को बीते साल 2024 में सितंबर महीने के अंदर रिलीज किया जाना था। पर कुछ कारणों से डिले हो गया और अब यह शो साल 2025 के जून माह में रिलीज किया जाएगा ।
शो में मौजूद मुख्य किरदारों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कलाकारों को भी लिया गया है जिनमें पाकिस्तान के सबसे ज्यादा चहीते कलाकार फवाद खान और माहिरा खान के साथ-साथ सनम शाहिद हम्ज़ा अली अब्बासी,बिलाल अशरफ, माया अली और हानिया अमीर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
जो बचे हैं संग समाये की कहानी:
शो की कहानी मुख्य तौर पर फरहत इश्तियाक के साल 2013 में आए एक उर्दू उपन्यास पर आधारित है। जिसमें सिकंदर नाम के लड़के की कहानी को दिखाया गया है। जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। सीरीज का निर्देशन मोमिना दुरैद कर रही हैं जो की एफजेड एलएलसी राम के बैनर तले बनाई जा रही है।
नेटफ्लिक्स का पहला पाकिस्तानी ड्रामा:
काफी आश्चर्यजनक बात है कि आज तक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कोई भी पाकिस्तानी ड्रामा अवेलेबल नहीं है। जिसका मुख्य कारण पाकिस्तान और इंडिया के बीच विवाद भी हो सकता है, क्योंकि इसी विवाद के चलते पाकिस्तानी फ़िल्में और एक्टर्स इंडिया में नहीं लाए जाते हैं।
ऐसे में एक पाकिस्तानी शो का ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना काफी बड़ी बात है हालांकि इससे पहले इंडिया में जिंदगी नाम का टीवी चैनल प्रसारित किया जाता था जिस पर पाकिस्तान के सभी सीरियल्स को ब्रॉडकास्ट करते थे। जिन्हें भारतीय लोग काफी चाव से देखा करते थे, हालांकि विवाद के चलते इस चैनल को भी बंद कर दिया गया। जिसके कारण अब काफी लंबे समय से पाकिस्तानी शोज़ इंडिया में सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलते हैं
READ MORE
रणदीप हुड्डा ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती
इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
The Legend Of Hanuman जैसी जिओ हॉटस्टार पर,भक्ति से ओत प्रोत आस्था में डूबी तीन फ़िल्में