Three films in jiohotstar like The Legend Of Hanuman:जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज जिसका नाम द लीजेंड ऑफ हनुमान है, दर्शकों के द्वारा इसे बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है यही वजह है कि यह शो जिओ हॉटस्टार के टॉप 10 ट्रेडिंग शो में नंबर वन पर है। यह सो इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि मेकर्स ने इसका सीजन 6 रिलीज कर दिया है और अब दर्शकों को अगले सीजन के रिलीज का इंतजार बेसब्री से है।
अगर आप भी उस ऑडियंस में से एक है जिन्हें द लीजेंड ऑफ हनुमान जैसे शो देखना पसंद है तो आपको बता दें कि जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर ही आपको तीन और ऐसे शोज देखने को मिल जाएंगे जो इसी कैटेगरी में आते हैं। यह तीनों शो पुरी की पूरी द लीजेंड ऑफ हनुमान वाली वाइब देंगे।
महादेव का गोरखपुर
29 मार्च 2024 को इनिशियली रिलीज हो चुकी भोजपुरी फिल्म जिसे रवि किशन प्रोडक्शंस और वाया फिल्म के द्वारा बनाया गया है, 2 घंटा 11 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसकी कहानी आस्था और भक्ति से भरपूर है जो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ 13 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम कर दी गई है।
राजेश नायर द्वारा निर्देशित और अम्पाडी के द्वारा लिखित यह फिल्म दर्शकों को लुभाने वाली फिल्मों में से एक है जिसे आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है। रवि किशन, प्रमोद पाठक, लाल,कियान, सुशील सिंह, इंदु थम्पी आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर के साथ भक्ति का मज़ा देने के लिए एंटरटेनमेंट का एक अच्छा ऑप्शन है।
हनुमान
12 जनवरी 2024 को इनिशियली रिलीज की गई फिल्म जिसकी कहानी भगवान श्री राम के महाभक्त हनुमान के जीवन को दर्शाती है,एक्शन और एडवेंचर से भरी हुई एक फिल्म है। फिल्म की पूरी कहानी जाने के लिए आपको 2 घंटा 38 मिनट का टाइम देना होगा। फिल्म को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिला है कि आईएमडीबी पर इस फिल्म में 7.7 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है।
मुख्य कलाकारों में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सारथकुमार,विनय राय, रवि तेजा, दीपक शेट्टी और वनीला किशोर जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। हनुमान जी के भक्तों के लिए जिओ हॉटस्टार पर एंटरटेनमेंट का एक अच्छा ऑप्शन हनुमान फिल्म के तौर पर मौजूद है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
ओम काली जय काली
28 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसके मुख्य कलाकारों में विमल, गंजा करुप्पू, पुगाज़ह, पवनी रेड्डी और रामू चिल्प्पा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर है जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है
जो विधायक उम्मीदवार की हत्या के लिए दोषी साबित हो चुका है और अब एक महिला की चेतावनी मिलने के बाद बदला लेने वाले शिकारी से खुद को बचाने के लिए हर एक प्रयास करने में लगा हुआ है।
इस हत्यारे को बचाने के लिए भगवान कौन सा रास्ता निकालेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.2 स्टार है। इसके सभी एपिसोड जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएंगे
READ MORE
Nadaaniyan:शर्मीला टैगोर ने,अपने पोते की फिल्म पर क्या कहा?
शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?
जाट डायरेक्टर “गोपीचंद मालीनेनी” जल्द नज़र आएंगे, नंदमूरि बालाकृष्णन और पवन कल्याण के साथ।
Top5 Horror comedy: यहां जाने ऐसी हॉरर फिल्में जिसमें डर के साथ मिलेगा कॉमेडी का डोज