रणदीप हुड्डा ने क्यों ठुकराई थी आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती

Why did Randeep Hooda reject the film Rang De Basanti

Why did Randeep Hooda reject the film Rang De Basanti:एक्टर रणदीप हुड्डा ने पिछले दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें आमिर खान स्टारर रंग दे बसंती ऑफर की गई थी जिसमें उनका एक सपोर्टिंग रोल था।यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।आखिर क्या थी ऐसी वजह जो रणदीप ने इतनी बड़ी फिल्म ठुकरा दी थी साथ ही कुछ और फिल्मों को भी उन्होंने मना कर दिया था।

फिल्म न करने का पछतावा:

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड में हाइवे जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके है पर उनका कहना है कि अगर उन्होंने ‘रंग दे बसंती’ की होती तो उनका करियर एक अलग लीग पर होता इस फिल्म को ‘बेस्ट पॉपुलर फिल्म’ के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। रणदीप ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और उनका सिलेक्शन भी हो गया था उन्हें भगत सिंह के रोल के लिए चुना गया था।

जिसे बाद में सिद्धार्थ ने निभाया।उन्होंने फिल्म न करने की वजह अपने करीबी लोगों की सलाह बताइ उनकी उस समय जो गर्लफ्रेंड थी उन्होंने रणदीप से कहा कि इतना छोटा रोल मत करो वही निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी उनसे कहा कि “मैं तुम्हें ‘D’ में मेन लीड रोल में रखना चाहता हूं और तुम आमिर खान के पीछे खड़े हो जाओगे?” जिससे उनके अंदर का जाट जाग गया और उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया हालांकि अब उन्हें इस फिल्म को न करने का पछतावा है।

इसके अलावा रणदीप को ‘रॉक ऑन’ फिल्म भी ऑफर हुई थी पर उस समय वह थोड़े अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम करना पसंद करते थे और अपने अहंकार में आकर उन्होंने यह फिल्म भी ठुकरा दी थी।

मुझे लगता था मै ही काफी हूं:

रणदीप ने बताया कि उन्होंने थोड़े अलग तरह के प्रोड्यूसर के साथ काम किया जिस वजह से उनकी गति धीमी रही।उनका कहना था मुझे लगता है ‘मै ही सब कुछ हूं मेरी एक्टिंग ही काफी है’ पर ऐसा नहीं था।
शायद यही वजह थी कि रणदीप जैसे जबरदस्त कलाकार अपने करियर में वो सफलता नहीं प्राप्त कर पाए जिसके वो लायक थे।

मुझे लगता था मै ही काफी हूं:

हाल फिलहाल में तो रणदीप अपनी फिल्म जाट को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल के सामने एक जबरदस्त और मजबूत विलन का किरदार निभाया जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक तरफ जहां सनी देओल के जबरदस्त एक्शन और अभिनय की तारीफों के पुल बंध रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रणबीर हुड्डा ने भी अपने विलेन रूप से सनी देओल को जबरदस्त टक्कर दी है।

READ MORE

इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

The Last Of Us Season 2 Episode 2 Release Date: ज़ोंबीज के साथ हॉरर का नया एक्सपीरियंस, वन टाइम मस्ट वॉच शो

Nadaaniyan:शर्मीला टैगोर ने,अपने पोते की फिल्म पर क्या कहा?

शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now