Mouni Roy ट्रोलर्सबोले सर्जरी ने बिगाड़ दिया चेहरा मौनी रॉय एक बार फिर से बनी चर्चा का विषय

Mouni Roy once again got trolled for her loo

Mouni Roy once again got trolled for her look:टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय एक बार फिर से ट्रोलर के निशाने पर आ गई है, हाल ही में मौनी रॉय एक इवेंट में नजर आई जिसकी फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, इस इवेंट में उनका एक अलग लुक देखने को मिला जिस नेटिजेंस यह अटकलें लगा रहे हैं कि उन्होंने एक बार फिर से सर्जरी करवाई है। इससे पहले भी वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।

इवेंट में दिखा मौनी का नया लुक:

हाल ही में मौनी रॉय एक इवेंट में गई थी उनके साथ उनकी दोस्त दिशा पाटनी और सोनम बाजवा भी साथ थी जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहन रखी थी और उनका हेयर स्टाइल भी चेंज था इस बार उन्होंने अपने हेयर बैंग्स करवाए पर ट्रोलिंग जब शुरू हुई जब उनके चेहरे पर बदलाव देखने को मिले जिससे यह कहा गया मौनी ने एक बार फिर से फेस पर सर्जरी करवाई है उन्हें देख कर यह दावा किया जा रहा है कि उनके होंठ पहले से काफी ज्यादा मोटे नजर आ रहे है और वह पहले से काफी अलग लग रही थी।

इससे पहले भी यह अफवाहें उड़ चुकी है कि मौनी रॉय ने फेस पर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया था हालांकि मौनी की तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं की गई थी पर वह पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी थीं हालांकि उस समय भी उनके लुक्स को लेकर नेटीजंस की तरफ से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रतिक्रियाएं मिली थी, इस बार भी उनके लुक्स को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है ट्रोल:

जब से मोनी रॉय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो उनके फैंस की तरफ से कहीं तो तारीफ़ मिल रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को आलोचना से भर दिया एक यूजर ने लिखा ‘मुझे इनका पुराना फेस याद करने में 5 मिनट लग गए’, एक ने कहा कि ‘इन्होंने अपना ब्यूटीफुल फेस स्पॉइल कर दिया’ वही एक ने लिखा कि ‘कुदरत ने जैसा बनाया वैसा ही ठीक है’ और यहां तक के कुछ यूजर्स ने मोनी रॉय को ‘सर्जरी की दुकान’तक कह डाला।

इससे पहले भी हो चुकी है ट्रोलिंग का शिकार:

मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के पोपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी जिसमें उनका चेहरा बिल्कुल अलग था उसके बाद वह कई टीवी शोज में नजर आई और कलर्स के शो ‘नागिन’ से एक नई पहचान बनाई पर तब तक मौनी का फेस पहले से काफी बदल चुका था। उनकी नाक ,होंठ और गालों में पहले से अब तक काफी बदलाव आ चुके हैं जिसके कारण पहले भी उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

आगामी फिल्म को लेकर है व्यस्त:

इन सब ट्रोलिंग के बावजूद मौनी अपने काम को लेकर काफी व्यस्त है इस समय वह अपनी आगामी फिल्म ‘भूतनी’ को लेकर भी सुर्खियों में बनी है जिसमें वह अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आने वाली है यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

इससे पहले वह ब्रह्मास्त्र और गोल्ड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। फैंस उनकी आगामी फिल्म भूतनी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जो 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में हॉरर और कॉमेडी का तड़का लेकर आएगी।

READ MORE

सलमान खान,संजय दत्त आखिर 12 साल बाद 90s की मैजिक दोबरा

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now