Moonwalk JIOCINEMA Review HINDI:जिओ सिनेमा एक के बाद एक अपने नए-नए एपिसोड को हमारे सामने लेकर आ रहा है यह जिओ सिनेमा की एक क्राइम कॉमेडी सीरीज है। जिसमें आपको टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं ।
आईएमडीबी की तरफ से शो को 7.8 की रेटिंग दी गई है और इसके एपिसोड की टाइम ड्यूरेशन 30 से 35 मिनट के बीच ही है। यह सीरीज आपको हिंदी के साथ-साथ तमिल,तेलगु,कन्नड़ भाषा में भी देखने को मिलेगी आइये करते हैं शो के सभी एपिसोड का फुल रिव्यू।
मूनवाक सीरीज,,, कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का #moonwalk #JioCinema #Trending #TrendingNow #viral #trailler #comedy #comedyshow pic.twitter.com/wbeGMlUt7Z
— FilmyDrip (@filmydrip) December 15, 2024
मूनवॉक रिव्यू
बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के साथ आपको यह सीरीज नहीं देखनी है। इस पूरी सीरीज को आपको अपना बिना दिमाग लगाए देखना है यह सीरीज आपको जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी। जिसमे टोटल 10 एपिसोड है। मूनवॉक के पहले सीजन में कहानी को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है। इसका मतलब है के इसका सीजन 2 भी हमें देखने को मिलेगा। सीरीज के कुछ हिस्सों को अगर छोड़ दे तो यह पूरा शो आपको एंटरटेन करता है।
Nikle hai do kalakaar dhoondhne Chaand ka tukda aur jeetne Chandani ka pyaar 🏃#Moonwalk, now streaming, only on JioCinema Premium.@Anshumaanpushk1 @samirkochhar @Nnidhisin #NehaChauhan #SheebaChadha @getkul @Anilcharanjeett #JyotiDeshpande @AjayGRai #AjayBhuyan… pic.twitter.com/t9q2p9eHJm
— JioCinema (@JioCinema) December 21, 2024
कहानी
शो की कहानी को आप एक अनार दो बीमार जैसे उदाहरण से समझ सकते हैं जहा दो चोर की कहानी को दिखाया गया है।और इन दोनों चोर को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। अब लड़की कंफ्यूज हो जाती है और कहती है जो 6 महीने के अंदर सबसे बड़ी चोरी करेगा वह उसकी हो जाएगी।
इन दोनों में से कौन सबसे बड़ी चोरी करता है क्या यह करते भी है या नहीं इनमे मून वाक का क्या रोल है। यह सब आपको सीरीज में देखने को मिलेगा शो का कंटेंट इतना अच्छा नहीं है पर फिर भी आप इससे जुड़े रहते हैं इसे हम एक एवरेज शो की कैटेगरी में डाल सकते हैं।
बहुत आउटस्टैंडिंग ना होते हुए भी शो में बहुत सी चीज इस तरह से दिखाई गई है जो कि देखकर मजा आता है। इसको कॉमेडी क्राइम की तरह पेश किया गया है पर कहीं कहीं पर कॉमेडी थोड़ी फीकी नजर आती है। बहुत जगह पर आपको इसमें इमोशंस भी देखने को मिलेंगे पर वही कहीं पर यह शो हाई रहता है तो कहीं पर बहुत फीका हो जाता है।
PIC CREDIT X
पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट
सीरीज का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट ये है,कुछ एपिसोड में शो अच्छे से इंटरटेन करता है वहीं अगले शो में यह निराशा दे जाता है ,सीरीज अपना बैलेंस बनाने में कहीं खो जाती है जिससे दर्शकों को निराशा हासिल होती है अगर आपको क्राइम के साथ-साथ ड्रामा कॉमेडी देखना पसंद है
तब एक बार टाइम पास के लिए आप इस शो को देख सकते हैं एक्टर की परफॉर्मेंस आपको इंगेज करके रखता है पर शो पूरी तरह से प्रिडिकबल है जिससे यह खुद को पूरी तरह से होल्ड कर के नहीं रखता।
गीतांजलि कुलकर्णी,शीबा चड्डा,नेहा चौहान,समीर कोचर सभी ने अच्छा काम किया सीरीज में जो पास्ट पर्जेट की चीज़े दिखाई गई है वह अपना इंपैक्ट पूरी तरह से नहीं छोड़ता।
निष्कर्ष
शो को अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें अगर आपके पास इस वीकेंड देखने को कुछ नहीं है तब आप इसको एक बार ट्राई कर सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से दो स्टार।
READ MORE
आखिर कौन है स्नोमैन,आईये जानते है कब देखें ओटीटी पर
The Six Triple Eight Review:देखिये औरतों का स्ट्रगल भरा आर्मी का सफर… सच्चाई जान चौंक जायेंगे आप