इस फिल्म ने मोहब्बत की सभी हदें पार कर दी है। कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पढ़ाई करने के लिए गांव में जाता है इसी गांव में रहती है फिल्म की हीरोइन सरगुन मेहता।
अब इस लड़के को हो जाती है सरगुन मेहता से मोहब्बत पर यहां कहानी में जो सबसे बड़ा ट्विस्ट है वह यह है कि वह लड़की पहले से ही शादीशुदा है शादीशुदा होने के साथ-साथ इसका एक बच्चा भी है। इन दोनों को यह बात पता होते हुए भी या दोनों खुद को नहीं रोक पाए इश्क में पढ़ने से।
मूवी के पहले हिस्से में जो भी दिखाया गया है अगर आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी मोहब्बत की है तो आपको ये पूरी तरह से रिलेट करवाएगा वहीं दूसरे हिस्से में सरगुन मेहता हीरो से कहती है कि तुम्हारा और मेरा अब कुछ नहीं हो सकता।
क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा कभी सोचा न होगा कि इस तरह से इसका क्लाइमैक्स होने वाला है वही बी प्राक का म्यूजिक और आवाज जो रोने पर मजबूर कर सकता है।इस फिल्म का नाम है मोह और जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
आखिर क्या है मोह फिल्म में खास ?
मोह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल ना कर सकी पर अब इस फिल्म को लोग देखने के लिए तरस रहे हैं।आखिर ऐसा क्या दिखाया गया था इस मूवी में आईए जानते हैं।
इस मूवी को डायरेक्ट किया था जगदीप सिद्धू ने और प्रोड्यूस किया था टिप्स फिल्म श्री नरोत्तम जी प्रोडक्शन के द्वारा। क्या वजह थी इसके फ्लॉप होने की। फिल्म की सबसे बड़ी वजह थी फ्लॉप होने की के इसके स्टार कास्ट बिल्कुल नए थे। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नए एक्टरों की तुलना पुराने एक्टरों की फिल्में ज्यादा पसंद की जाती हैं।
दूसरी वजह थी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में सरगुन मेहता का पहले से शादीशुदा होना यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया था इस तरह की पहले कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की गई थी जहां पर एक एक्ट्रेस पहले से शादीशुदा हो और वह साथ ही एक बच्चे की मां हो।
आखिर क्यों हुई वायरल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मोह फिल्म
सबसे पहले फिल्म के प्लस पॉइंट है इसके गाने जो सभी दर्शकों को खूब पसंद आए साथ ही प्यार और अट्रैक्शन को जिस तरह से डायरेक्टर ने पेश किया वह नई जनरेशन के सीधा दिल पर जाकर लगा।
जिससे १७ से २२ साल के युवा वर्ग का मोह से सीधा जुड़ाव होने लगा।जहां एक स्कूल का लड़का एक शादीशुदा लड़की को अपना दिल दे बैठता है। इस तरह की लव स्टोरी पहले कभी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिली थी।
जॉन एलिया के बहुत सारे डायलॉग को मूवी में खूबसूरती के साथ पेश किया गया है बी प्राक का म्यूजिक जॉनी का लिरिक्स हर सिचुएशन पर म्यूजिक और गाने का एकदम फिट बैठता है इस फिल्म को और फिल्मों से अलग बनाता है। क्या हर डायलॉग में एक अलग दर्द देखने को मिलता है अगर आपने भी इसे अभी तक नहीं देखा है तो इसे देख सकते है।
READ MORE








