Moh Movie Review:आज कल की सच्चाई और आज के दौर को दिखाती “मोह” नाम की एक पंजाबी फिल्म आयी थी।इस फिल्म को 2022 में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था पर तब ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।
उसके बाद लोगो ने इसकी रील टीजर ट्रेलर देखना शुरू किया तब फिल्म की दोबारा से हाइप बनती दिखी। अब इस फिल्म को दोबारा से रिलीज़ किया गया 4 अक्टूबर को तो आइये जानते है कैसी है ये फिल्म।
मोह फिल्म की मेन लीड में हमें सरगुन मेहता दिखाई दे रही है,फिल्म में सबसे ज्यादा स्क्रीन शेयर सरगुन मेहता को ही दिया गया है। फिल्म की कहानी शुरू होती है 20 साल के लड़के रब्बी से जिसे प्यार हो जाता है अपने से बड़ी लड़की से 20 साल से 35 साल तक जो कुछ भी रब्बी की ज़िंदगी में होता है ये फिल्म पूरी की पूरी उसकी कहानी को बया करती है।
फिल्म देखते समय शायद ऐसा लगे के ये वल्गर बच्चो को खराब करने वाली है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। ये फिल्म किसी को भी ख़राब नहीं कर सकती न ही फिल्म का संदेश खराब है। मोह फिल्म तो हमें हमारी सोच को और मज़बूत बनाती है। फिल्म की कहानी प्यार भरी और बहुत प्यार से बनाई गयी है।
मोह फिल्म को मास्टर पीस तो नहीं बोला जा सकता पर आप इसे एक अच्छा सिनेमा ज़रूर कह सकते है। ये फिल्म असल ज़िंदगी से प्रेरित होकर बनाई गयी है। इस तरह की फिल्मो की हमारे समाज को बहुत ज़रूरत है। जिसको देख कर 18 से 20 साल के बच्चे कुछ सीख सके कुछ समझ सके।
आज शोशल मिडिया रील के इस दौर में प्यार का मज़ाक बनाया जा रहा है लोग जिस्मो को प्यार से ज्यादा अहमियत दे रहे है इन सब चीज़ो को ये फिल्म समझाती है मोह नये उम्र के लड़के और लड़कियों की सोच पूरी तरह से बदलने में कमयाब रहती है।
मोह दिल तोड़ने के लिए नहीं है न दिल तुड़वाने के लिए है ये फिल्म प्यार करने के लिए है जो प्यार को दिल में रख कर नफा नुकसान न देखते हुए ज़िंदगी में आगे बढ़ाना सिखाती है। कहानी में ऐसा प्यार दिखाया गया है जो 100 में से 90 प्यार करने वाले लोगो के साथ होता है।
हर किसी को मोह को एक बार तो जरूर देखना चाहिये ये फिल्म किसी भी नासमझ लड़के या लड़की को एक सही राह दिखा सकती है।
फिल्म समाज की सच्चाई को बया करती है। सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है मोह में एक्शन थ्रील एडवेंच कुछ भी नहीं है पर फिर भी मोह आपको पूर्ण रूप से संतुष्टि देकर जाती है। दिमागी की शांति चाहिए तो मोह देखे।