miss you movie review siddharth romantic comedy:रंग दे बसंती और स्ट्राइकर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले सिद्धार्थ की फिल्म ‘मिस यू’ जो की एक तमिल भाषा की कहानी है, सिनेमाघर में इसे 13 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था।
सिद्धार्थ की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद इसे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया वह भी सिर्फ साउथ लैंग्वेज में ही। अभी ये किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध नहीं कराई गई है पर जल्दी हमें ये हिंदी में देखने को मिल जाएगी।
हो सकता है कि प्राइम वीडियो ही इसे हिंदी डब के साथ कुछ टाइम के बाद अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दे। आईए जानते हैं कैसी है मिस यू और क्यों ये लोगों के द्वारा बहुत पसंद की जा रही है।
कहानी
सिद्धार्थ अपनी शादी के बाद बहुत टाइम से फिल्मों से गायब दिखे थे अब यह अपने दोनों हाथों में रोमांटिक कॉमेडी के साथ मिस यू को लेकर आए हैं क्या यह फिल्म आपके दिल को छूएगी? तो यहां आपको रोमांस ड्रामा के साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा 2 घंटे 4 मिनट की फिल्म में हमें लीड में सिद्धार्थ जो वासुदेवन वासु के किरदार में है
दिखाए गए हैं और उनकी याददाश्त दिन पर दिन कमजोर होती दिख रही है सिद्धार्थ अपनी जिंदगी के पिछले 2 साल की सभी बातों को भूल रहे हैं उनको ये याद नहीं रहता है कि पिछले 2 साल में उन्होंने क्या किया था किससे मिले थे और कहां थे?
सिद्धार्थ की जिंदगी में अचानक से एक मोड़ आता है जब वह करुणा करण से मिलते हैं जो की बॉबी के किरदार में दिखाये जा रहे हैं।बॉबी बेंगलुरु में अपना खुद का एक कैफे चलाते हैं अब बॉबी और वासु में अच्छी दोस्ती हो जाती है
और यह दोनों एक जर्नी के लिए निकलते हैं वही वासु की मुलाकात सब्बू से होती है सब्बू के किरदार में हमें अंशिका रंगनाथ दिखाई दे रही हैं फिल्म में मां का पूरा नाम सब्बू लक्ष्मी है। फिल्मों के जैसा ही वासु को भी सब्बू को देखकर पहली नजर में प्यार हो जाता है और हर प्यार करने वाले लड़के की तरह ही वासु भी चाहता है कि वह सब्बू के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताये।
पर कहानी जितनी आसान दिख रही है उतनी आसान होती नहीं है वासु और सब्बू का दोस्त इतनी आसानी से इन दोनों का पीछा नहीं छोड़ता है अब आगे क्या होगा ये सब आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा कहानी जितनी सिंपल और रोमांटिक लग रही है उतनी है नहीं।
करैक्टर परफॉर्मेंस
सिद्धार्थ की परफॉर्मेंस हर फिल्म में आउटस्टैंडिंग ही दिखती है यहां पर भी वह अपने रोल में एकदम फिट दिखाई दे रहे हैं। अपने एक्सप्रेशंस और डायलॉग के माध्यम से वह खुद से ऑडियंस को जोड़ने में कामयाब रहते हैं। अंशिका रंगनाथ काफी अच्छी दिखाई दे रही है उनके कैरेक्टर में हमें एक्सप्रेस एनर्जी देखने को मिलती है
जो किसी के दिल में आसानी से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती हैं।राजशेखर का डायरेक्शन देख ऐसा लगता है कि इन्होंने कहानी को हर मूवमेंट पर बहुत अच्छे से बैलेंस किया है।कहानी अपनी लय को बांधकर चलती है कहीं पर भी फास्ट या स्लो होती नहीं दिखती।
टेक्निकल एक्सपेक्ट के.वेंकटेश के द्वारा की गई सिनेमैटोग्राफी काफी शानदार है। हर एक मोमेंट को ब्यूटीफुल कैप्चर किया गया है इसके हर दिन को देखकर ऐसा लगता है
कि यह हमारे काफी करीब आ गई है। म्यूजिक की बात की जाए तो घिब्रान का म्यूजिक ठीक-ठाक है जो फिल्म के हर डायलॉग को दर्शकों के दिल तक पहुंचने में मदद करता है। कलर ग्रेडिंग में जो भी थोड़े बहुत वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है वह डीसेंट दिखाई दे रहे है।
पॉजिटिव प्वाइंट
जहां कहानी के कुछ सीन में हमें हंसी आती है तो वहीं कुछ सीन इमोशनल भी करते हैं अगर आप अपनी असल जिंदगी में इस दौर से गुजरे होंगे टो ये कहानी आपके दिल को छूने वाली है। कहानी अलग तरह से प्यार का मतलब सिखाती है जिसे आप महसूस करके सालों तक नहीं भूल पाएगे।अगर आप सिद्धार्थ के फैन है या नहीं पर इस फिल्म को देखने के बाद सिद्धार्थ के फैन हो जाएंगे
नेगेटिव पॉइंट
सेकंड हाफ की तुलना में फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है कहीं-कहीं पर कहानी थोड़ी प्रेडिक्टेबल लगती है जो आप सोचते हैं वैसा ही आगे आपको देखने को मिलता है साथी कहीं कहीं पर कुछ सीन्स एक्स्ट्रा ड्रैमेटिक भी दिखाई पड़ते हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है जिसमें कॉमेडी के साथ इमोशंस भी देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है। फिल्म स्लो लगने के बाद भी आपको शुरू से आखिर तक इंगेज करके रखती है।अभी इस फिल्म को सिर्फ प्राइम वीडियो पर तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी सबटाइटल में रिलीज किया गया है।
जल्द ही प्राइम वीडियो पर इसको हिंदी डबिंग के साथ भी रिलीज कर दिया जाएगा।फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। आईएमडीबी की ओर से इसे 6.7 की रेटिंग मिली है फिल्मी ड्रिप की ओर से इस फिल्म को मिलते हैं 5 में से 3* की रेटिंग।
READ MORE