Mickey 17 trailor breakdown in hindi:एसटोन एडवर्ड द्वारा लिखी गई नोवल मिकी 7 पर ही ‘बोग़जोन हो’ की आने वाली फिल्म ‘मिकी 17’ आधारित है, जिसके मुख्य किरदार में ‘रॉबर्ट पैटिंसन’ दिखाई देंगे।
मूवी का जॉनर साइंस फिक्शन कैटेगरी के अंतर्गत आता है,जिसकी लेंथ तकरीबन 2 घंटे 19 मिनट की होगी। इसके डायरेक्टर बोग जॉन हो की फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बीते साल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ऑस्कर अवार्ड जीता है। जिस कारण उनकी आने वाली इस नई फिल्म से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही है जिसकी कहानी में हमे कुछ अनूठी चीजें और अंतरिक्ष में किया गया एक रोचक एक्सपेरिमेंट देखने को मिलेगा।
The new trailer for Bong Joon-ho’s ‘MICKEY 17’ has been released.
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) January 22, 2025
In theaters on March 7. pic.twitter.com/aMBHbDVHfi
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की कहानी माइकी (रॉबर्ट पैटिंसन) के किरदार पर आधारित है, जिसे इंसानों को फिर से जिंदा करने के एक्सपेरिमेंट के दौरान अंतरिक्ष के एक ऐसे काले हिस्से में भेजा जाता है, जहां पर एक अनूठे वायरस की उपस्थिति है और यह ही नहीं इससे पहले भी माईकी 16 बार इसी तरह से जा चुका है
और हर बार फेल हुआ है। हालांकि इस एक्सपेरिमेंट को करने के बदले माइकी को यह सुनिश्चित कराया जाता है कि, एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद उसे भी अमर कर दिया जाएगा। इसी कारण उसने यह बड़ा जोखिम उठाया,हालांकि बाद में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं, जब माइकी को अपने ही फैसले पर पछतावा होता है। अब क्या है यह पछतावा और किस तरह का है ये वायरस,इन सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
रिलीज़ डेट-
अगर आपने इस फिल्म का ट्रेलर पिछले साल देखा है तो आप समझ ही गए होंगे, माईकी 17 को कुछ प्रोडक्शन वर्क दिले होने के कारण होल्ड कर दिया गया था और अब फाइनली सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसे 7 मार्च 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया जाएगा।
बुलेट पॉइंट-
साल 2014 में आई फिल्म इंटर्सटेलर जिसने दुनिया भर में सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें यूनीक कहानी होने के साथ-साथ इसका एग्जीक्यूशन भी काफी अनूठा था, जिस कारण फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमदार कमाई की। कुछ इसी तरह के कॉन्सेप्ट से मिलती जुलती थ्योरी माइकी 17 में भी देखने को मिलती है।
READ MORE
बकरी चोरी होने पर लड़की की बलि जाने कहा देखे हिंदी में
हेटर के मू पर बड़ा तमाचा कमाये एडवांस बुकिंग के पहले दिन पर इतने करोड़