25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म मैक्स जिसे 50 करोड़ के बजट में बनाया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की लगभग 62 करोड़ की। 2 घंटा 12 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
थिएटर्स में लोगों ने फिल्म को इंजॉय किया था लेकिन इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार भी दर्शकों को बेचैनी से था।आज इस आर्टिकल में हम मैक्स फिल्म की ओटीटी रिलीज़ से जुड़ी सारी इनफॉर्मेशन आपके लिए लेकर आए हैं। आईए जानते हैं कब और कहां मैक्स मूवी आपको ओटीटी पर देखने को मिलेगी।
आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग वाली यह फिल्म आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाती है जिसमें आपको कैथी फिल्म की झलक देखने को मिलेगी।दोनों फिल्मों की कहानी आपको लगभग एक जैसा ही एक्शन इमोशंस और थ्रिलर का एक्सपीरियंस देंगी।सुदीप जैसे बेहतरीन कलाकार जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं फिल्म की कामयाबी की एक वजह ये भी है। यह फिल्म हिट तो नहीं हो पाई थी लेकिन एवरेज फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।
कब और कहां होगी ओटीटी रिलीज़?
अगर आप भी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार करने वाली ऑडियंस में से हैं तो आपको बता दें कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स ज़ी5 ने खरीदे हैं तो यह फिल्म आपको ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को अगर आप हिंदी लैंग्वेज में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी इंतज़ार करना होगा।
हिंदी डब से जुड़ी अभी कोई भी इनफॉर्मेशन क्लियर नहीं हुई है। पहले यह फिल्म साउथ की सभी लैंग्वेजेस में ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी उसके बाद हिंदी डब के लिए इसका टीवी प्रीमियर किया जाएगा। 15 फरवरी 2025 को यह फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी साउथ की सभी लैंग्वेज में। लेकिन हिंदी वर्जन के लिए आपको इसके टीवी प्रीमियर का इंतज़ार करना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
हंसी मज़ाक के साथ एक ज़बरदस्त सन्देश,हिंदी डबिंग में रिलीज़ हुई दीदी


