Marana Mass Movie Malayalam Review Hindi:बेसिल जोसेफ की मरना मास को मलयालम सिनेमा में 10 अप्रैल से रिलीज कर दिया गया जिसके निर्देशक हैं शिवप्रसाद मुख्य भूमिका की अगर बात की जाए तो इसमें हमें देखने को मिलते हैं बेसिल जोसेफ सीजू सनी राजेश माधवन अनीश्मा सुरेश कृष्णा जैसे कलाकार
कहानी
बेसिल जोसेफ के बारे में तो ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म सूक्ष्मदर्शनी के बाद हर महीने 2025 में बैक टू बैक फिल्में देखने को मिलती जा रही हैं
बाकी फिल्मों की तरह उनकी यह फिल्म भी सस्पेंस थ्रिलर के साथ डार्क कॉमेडी पेश कर रही है अगर इसे डार्क कॉमेडी थ्रिलर कहा जाए तब भी सही है
कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है जहां पर यह सीरियल किलर 70 वर्ष से ऊपर वृद्ध लोगों को मारकर उनके मुंह के अंदर केला डाल देता है यह इस सीरियल किलर का ट्रेडमार्क है।
जिससे वह यह दर्शाता है कि यह सभी किलिंग एक ही इंसान कर रहा है आगे कहानी आपको फिल्म देखकर ही पता लगानी होगी।यही वजह है कि किलर को “बनाना किलर” के नाम से जाना जाता है बेसिल जोसेफ फिल्म में ल्यूक पीपी नाम के कैरेक्टर को प्ले कर रहे हैं
आगे कहानी के बारे में कुछ भी बताया तो वह स्पॉइलर हो जाएगा और आपका फिल्म देखने का मजा खराब हो सकता है
फिल्म के इंटरवल तक आते-आते कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो कि शॉकिंग होगा और शॉकिंग के साथ यह देखने में भी बड़ा मजेदार लगेगा वहीं अगर फिल्म के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो वह काफी लंबा फील होने वाला है।

फर्स्ट हाफ से अगर सेकंड हाफ की तुलना की जाए तो सेकंड हाफ काफी स्लो फीका और बोर करने वाला है जहां फर्स्ट हाफ में हंसी का तड़का हमें देखने को मिलता है तो वहीं सेकंड हाफ में यह हंसी कॉमेडी मिस होती हुई दिखाई पड़ती है।
क्या है फिल्म में खास
फिल्म में जो सबसे खास है वह है बेसिल जोसेफ की एक्टिंग,साथ ही कहानी में जितने भी सपोर्टिंग कलाकार हैं सभी ने अपने काम को बहुत अच्छे से निभाया है इस तरह की फिल्मों में ज्यादातर मेकर का पूरा फोकस फिल्म के लीड कलाकार के ऊपर होता हुआ दिखाई पड़ता है
पर यहां पर हमें इसका उलट देखने को मिलता है यहां पर सपोर्टिंग कलाकारों को भी उतनी ही इंपॉर्टेंस दी गई है जितनी कि बेसिल जोसेफ के कैरेक्टर को दी गई।
यह एक पूरी तरह अच्छी मनोरंजक फिल्म है जहां म्यूजिक से लेकर सिनेमैटोग्राफी कलर ग्रेडिंग को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है

PIC CREDIT INSTAGRAM
निष्कर्ष
बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन के बिना आप इस फिल्म को देखें यह फिल्म आपका पूरी तरह से मनोरंजन करेगी। यह फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन करती दिखाई पड़ रही है इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इसे हिंदी डब के साथ ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा यह एक ठीक-ठाक डार्क कॉमेडी कहानी है
किलर के बारे में पहले ही बता दिया जाता है पर वह किलर पकड़ा नहीं जा रहा,आखिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है यह सब आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा मेरी तरफ से फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
मरना मास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पिंकविला मनोरंजन वेबसाइट के अनुसार अपनी धीमी गति से तेज रफ्तार पकड़ी बेसिल जोसेफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करती दिखाई दे रही है।
जहां इसने अपने पहले दिन पर 1.5 करोड़ रुपये दूसरे दिन पर 1 करोड़ रुपये तीसरे दिन पर 1.20 करोड़ रुपये चौथे दिन पर 1.35 करोड़ रुपये पांचवें दिन पर 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह अपने पहले हफ्ते में 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है
इसके बजट के बारे में आधिकारिक तौर पर तो नहीं बताया गया है पर मेरे अनुसार यह एक औसत फिल्म है और इसका बजट 5 से 9 करोड़ के बीच हो सकता है
READ MORE
इस बार अदा शर्मा बनेगी देवी,नेशनल अवार्ड विजेता बीएम गिरिराज के निर्देशन में बनेगी फिल्म