फिर से लौट रही है एक ‘पौराणिक कथा’ पर बनी फिल्म ‘महाअवतार नरसिम्हा’ जिसका पहला ट्रेलर 14 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया,जिसके पीछे, केजीएफ जैसी बड़ी फिल्म बनाने वाले ‘होमबाले फिल्म्स’ का हाथ है,मूवी का डायरेक्शन साउथ के मशहूर निर्देशक ‘अश्विन कुमार’ ने किया है,
जिन्होंने इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म रोड टू लद्दाख और द फॉरेस्ट जैसी फिल्मों की कहानी लिखी थी। हालांकि यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसमें असली किरदारों की जगह पर एनिमेटेड कैरेक्टर दिखाई देंगे, जिसकी कहानी भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा: फिल्म की कहानी सच्ची और पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसका ताल्लुक भगवान विष्णु के सच्चे भक्त प्रह्लाद से है। “प्रह्लाद जो हिरण्यकशिपु नाम के दैत्य राजा का पुत्र है” पर साथ ही वह भगवान विष्णु का भक्त भी है।
जोकी प्रह्लाद के पिता को बिल्कुल भी पसंद ना था। जिससे तंग आकर एक दिन हिरण्यकशिपु, भगवान विष्णु को खुली चुनौती देता है, कि अगर वे इतने ही सिद्ध पुरुष हैं तो, उसे नर या नारी घर के अंदर या बाहर किसी भी अवतार में खत्म करने की कोशिश करें। इसी सच्ची कहानी पर इस फिल्म की स्टोरी को बुना गया है। जिसे और अधिक जानने के लिए आपको देखनी होगी या मूवी।
रिलीज़ डेट
फिल्म महाअवतार नरसिम्हा की रिलीज़ डेट कब खुलासा करें तो, इसे 25 जुलाई 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा के साथ रिलीज़ कर दिया जाएगा।
भावनाओं से जुड़ी कहानी
क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी एक सच्ची पौराणिक घटना पर आधारित है, जोकि सीधे भगवान विष्णु से जुड़ी हुई है। जिसके कारण सभी दर्शकों में मूवी के थियेटर रिलीज़ को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।
READ MORE


